
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने देवी कनक दुर्गा को हीरे की नथ अर्पित की.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चंद्रशेखर राव ने कनक दुर्गा को हीरे की नथ अर्पित की.
पांच साल पुरानी मनौती पूरी होने के बाद केआर राव ने यह भेंट चढ़ाई.
इंद्रकीलाद्री पर्वत पर बना कनक दुर्गा मां का मंदिर अत्यंत प्राचीन है.
Amarnath Yatra 2018: 'बम-बम भोले' से गूंज उठा अमरनाथ, शिव भक्त बोले- 'डर से ऊपर आस्था'
इसी के लिए वह आज दोपहर अपनी पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शहर आए और अपना वादा पूरा किया.
देवी का सबसे महत्त्वपूर्ण श्रृंगार मानी जाने वाली नथ 11.27 ग्राम सोने से बनी है जिसमें अलग-अलग रंग के 57 हीरे जड़े हुए हैं और इसपर तेलंगाना के राज्य पक्षी पाला पित्ता की नक्काशी है.
Amarnath Yatra 2018: 'बम-बम भोले' से गूंज उठा अमरनाथ, शिव भक्त बोले- 'डर से ऊपर आस्था'
इंद्रकीलाद्री पर्वत पर बने कनक दुर्गा मां का मंदिर अत्यंत प्राचीन है. मान्यताओं के मुताबिक, यहां पर कनक दुर्गा मां की प्रतिमा ‘स्वयंभू’ है. पौराणिक कथाओं में कहा गया है कि कनक दुर्गा ने अपने एक श्रद्धालु ‘कीलाणु’ को पर्वत बनकर स्थापित होने का आदेश दिया, जिस पर वे निवास कर सकें. यह मंदिर राज्य के मुख्य मंदिरों में दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं