हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2019) के दिन खास भगवान गौरी-शंकर की पूजा की जाती है. इस दिन खासकर शादी-शुदा महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. मान्यता है कि हरतालिका तीज (Hartalika Teej) का व्रत करने से सुहागिन महिला के पति की उम्र लंबी होती है जबकि कुंवारी लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है. यह त्योहार बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मनाया जाता है. वहीं, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में इस व्रत को "गौरी हब्बा" (Gowri Habba) के नाम से जाना जाता है. यहां हरतालिका तीज के खास मैसेजेस दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप एक-दूसरे को भेज शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Hartalika Teej 2019: 1 सितंबर या 2 सितंबर में से किस दिन रखें हरतालिका तीज का व्रत?
मिलकर झूला झूले आओ
एक दूजे के सहयोग से
आसमान को छूले आओ
गुजियां खाओ, घेवर खाओ
सखियों हो जाओ तैयार
मेंहंदी हाथों में रचा के
कर लो सोलह श्रृंगार
चूड़ी खन-खन खनके
आया तीज का त्योहार
हरतालिका तीज...
हल्की-हल्की फुहार है
ये सावन की बहार है
संग यारो के झूले आओ
आज तीज का त्योहार है
झूम उठते है दिल सभी के
इसके गीतों के तराने से
जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क
बस झूलने के बहाने से
हरतालिका तीज मुबारक
Hartalika Teej 2019: जानिए हरतालिका तीज की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्व
हरतालिका तीज का त्योहार है
गुंजियों की बहार है
पेड़ों पर पड़े हैं झूले
दिलो में सबके प्यार है
हरतालिका तीज की हार्दिक बधाई
मदहोश कर देती है
हरियाली तीज की बहार
गाता है ये दिल झूम कर
जब झूलु में सखियों के साथ
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरा मन झूम-झूम नाचे
गाए तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे
संग में मनाएंगे हरियाली तीज
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
पेड़ों पर झूले
सावन की फुहार
मुबारक हो आपको
तीज का त्योहार
बारिश की बूंदें इस सावन में
फैलाए चारों ओर हरियाली
ये हरतालिका का त्योहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी
हरतालिका तीज की बधाई
मां पार्वती आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखे
आपको तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं