विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2019

Hartalika Teej 2019: पेड़ों पर झूले सावन की फुहार, मुबारक हो आपको हरताल‍िका तीज का त्योहार, इन मैसेजेस से दें बधाई

हरताल‍िका तीज (Hartalika Teej 2019) को बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में मनाया जाता है. वहीं, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में इस व्रत को "गौरी हब्‍बा" (Gowri Habba) के नाम से जाना जाता है. यहां हरतालिका तीज के खास मैसेजेस दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप एक-दूसरे को भेज शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Hartalika Teej 2019: पेड़ों पर झूले सावन की फुहार, मुबारक हो आपको हरताल‍िका तीज का त्योहार,  इन मैसेजेस से दें बधाई
हरतालिका तीज (Hartalika Teej) के मैसेजेस
नई दिल्ली:

हरताल‍िका तीज (Hartalika Teej 2019) के दिन खास भगवान गौरी-शंकर की पूजा की जाती है. इस दिन खासकर शादी-शुदा महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. मान्‍यता है कि हरतालिका तीज (Hartalika Teej) का व्रत करने से सुहागिन महिला के पति की उम्र लंबी होती है जबकि कुंवारी लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है. यह त्‍योहार बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में मनाया जाता है. वहीं, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में इस व्रत को "गौरी हब्‍बा" (Gowri Habba) के नाम से जाना जाता है. यहां हरतालिका तीज के खास मैसेजेस दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप एक-दूसरे को भेज शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Hartalika Teej 2019: 1 सितंबर या 2 सितंबर में से किस दिन रखें हरतालिका तीज का व्रत?

मिलकर झूला झूले आओ
एक दूजे के सहयोग से
आसमान को छूले आओ
गुजियां खाओ, घेवर खाओ

ddho656o

सखियों हो जाओ तैयार
मेंहंदी हाथों में रचा के
कर लो सोलह श्रृंगार
चूड़ी खन-खन खनके
आया तीज का त्योहार

1jq86q8o

हरतालिका तीज...
हल्की-हल्की फुहार है
ये सावन की बहार है
संग यारो के झूले आओ
आज तीज का त्योहार है

tctkbn9o

झूम उठते है दिल सभी के
इसके गीतों के तराने से
जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क
बस झूलने के बहाने से
हरतालिका तीज मुबारक

Hartalika Teej 2019: जानिए हरतालिका तीज की तिथ‍ि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्‍व

17b8777o

हरतालिका तीज का त्योहार है
गुंजियों की बहार है
पेड़ों पर पड़े हैं झूले
दिलो में सबके प्यार है
हरतालिका तीज की हार्दिक बधाई

0nljhgdo

मदहोश कर देती है
हरियाली तीज की बहार
गाता है ये दिल झूम कर
जब झूलु में सखियों के साथ
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

avv98ec8

मेरा मन झूम-झूम नाचे
गाए तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे
संग में मनाएंगे हरियाली तीज
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं

djtna0l

पेड़ों पर झूले
सावन की फुहार
मुबारक हो आपको
तीज का त्योहार

Ganesha Chaturthi 2019: 2 सितंबर को है गणेश चतुर्थी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्‍व

pk6ahpbg

बारिश की बूंदें इस सावन में
फैलाए चारों ओर हरियाली
ये हरतालिका का त्योहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी
हरतालिका तीज की बधाई

kgi9l0n8

मां पार्वती आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखे
आपको तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

t1j8l4o8

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com