Surya Shukra Yuti: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और शुक्र दोनों का अहम स्थान है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, सूर्य पिता, आत्मा, सफलता, सम्मान और नौकरी के कारक हैं. जबकि शुक्र को भौतिक जीवन, वैविहिक सुख, सौंदर्य, कला, रोमांस, विलासिता, फैशन-डिजाइनिंग और प्रसिद्धि के कारक हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव सिंह राशि के स्वामी हैं. जबकि शुक्र वृषभ और तुला राशि के स्वामी हैं. ज्योतिष में सूर्य और शुक्र की युति (Surya Shukra Yuti) का खास महत्व है. आने वाले 31 अगस्त को सूर्य और शुक्र की युति होने वाली है. सूर्य-शुक्र (Surya-Shukra) के इस युति योग से कुछ राशियों को बेहद खास लाभ होने वाला है. आइए जानते हैं सूर्य-शुक्र की युति के बारे में.
वृषभ
सूर्य-शुक्र की युति (Surya Shukra Yuti) का प्रभाव इस राशि के लिए शुभ रहने वाला है. सूर्य और शुक्र के प्रभाव से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होगा. साथ ही सुख के साधनों में वृद्धि होगी. पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी. प्रतियोगी परीक्षा में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.
मिथुन
सूर्य-शुक्र की युति (Surya Shukra Yuti) से मिथुन राशि के जातकों को संचार कौशल में वृद्धि होगी. परिवार में भाई-बहन के साथ रिश्ते और भी मजबूत होंगे. इस दौरान लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. हालांकि यात्रा सुखद और लाभकारी रहेगी. पिता से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा. नौकरी में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
कर्क
कर्क राशि के जातकों को सूर्य-शुक्र की युति (Surya Shukra Yuti) अत्यंत लाभाकारी साबित होगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दौरान कई स्रोत से धन के आगमन का रास्ता बनेगा. विलासिता की चीजों को धन खर्च कर सकते हैं. वित्तीय क्षेत्र के जुड़े लोगों के लिए शुक्र-सूर्य की यह युति शुभ साबित होगी. आर्थिक लाभ के लिए लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं.
धनु
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धनु राशि से संबंधिक जातकों के लिए सूर्य-शुक्र की युति (Surya Shukra Yuti) शुभ रहने वाली है. इस दौरान पिता से भरपूर आर्थिक सहयोग मिलेगा. व्यापार की दृष्टि से लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं. उच्च शिक्षा में सफलता मिल सकती है. नौकरी में पदोन्नति का योग बनेगा.
कुंभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य-शुक्र का युति योग (Surya Shukra Yuti) शुभ रहने वाला है. इस दौरान अविवाहित जातकों को विवाह के लिए प्रस्ताव मिल सकता है. साथ ही इस दौरान व्यापार करने वालों को अतिरिक्त मुनाफा प्राप्त हो सकता है. इस दौरान आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. धन संग्रह करने में कामयाब होंगे. निवेश से लाभ का योग है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं