Raksha Bandhan 2022 Three Knots: हिंदू धर्म में राखी का त्योहार भाई-बहन के आपसी प्रेम और स्नेह का प्रतीक है. हर वर्ष सावन मास की पूर्णिमा (Sawan Purnima 2022) को बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी (Rakshi 2022) बांधती हैं. इस बार रक्षा बंधन (Raksha Bandhan Date 2022) का पर्व 11 और 12 अगस्त दोनों की दिन मनाया जाएगा. हालांकि 11 अगस्त को भद्रा काल (Bhadra Kaal) है, लेकिन इसका वास दिन दिन पाताल लोक में है, इसलिए रक्षा बंधन (Rakshabandhan 2022) के दिन भद्रा मान्य नहीं होगा. वहीं 12 अगस्त, शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 05 मिनट तक पूर्णिमा तिथि है. ऐसे में 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट से पहले राखी बांधना शुभ रहेगा. रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022) के दिन बहनें भाई को राखी बांधते हुए ईश्वर से उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. राखी बांधते वक्त 3 गांठ लगाना बेहद जरूरी और शुभ माना गया है. जिसका संबंध देवताओं से भी है. आइए जानते हैं कि राखी बांधते वक्त 3 गांठ लगाना क्यों जरूरी है.
राखी में 3 गांठ लगाना होता है जरूरी
रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) पर्व पर जब बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं तो गांठ बांधते वक्त विशेष ध्यान रखा जाता है. दरअसल राखी बांधते समय 3 गांठ बांधने का विधान है. जिसे शुभ और मंगलकारी माना जाता है. इसलिए राखी बांधते वक्त 3 गांठ जरूर लगाएं.
3 गांठ का है देवताओं से संबंध
राखी बांधते समय 3 गांठ लगाने का धार्मिक महत्व भी है. कलाई पर राखी बांधते समय दी जाने वाली तीन गांठों का संबंध भगवान से है. मान्यता है कि इन तीन गांठ का संबंध ब्रह्मा, विष्णु और महेश से है. हर एक गांठ क्रमशः ब्रह्मा, विष्णु और महेश को समर्पित होता है.
बहन के लिए भी खास होती है 3 गांठ
मान्यता है राखी बांधते समय दी जीने वाली 3 गांठ बहन के लिए भी खास होती है. दरअसल रक्षा सूत्र की पहली गांठ भाई लंबी उम्र का प्रतीक है, दूसरी गांठ बहन की आयु के लिए है, जबकि तीसरी गांठ भाई-बहन के मधुर रिश्ते का प्रतीक होता है.
राखी 11 या 12 अगस्त को चाहते हैं बांधना तो जानें दोनों दिन के शुभ मुहूर्त
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं