
Surya Grahan 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लोगों के जीवन पर ग्रहों और नक्षत्रों के साथ साथ ग्रहण का भी गहरा प्रभाव पड़ता है. हिंदू धर्म में सूर्य और चंद्र ग्रहण बहुत महत्वपूर्ण माने गए हैं और इनका धार्मिक और ज्योतिष प्रभाव माना गया है. हर वर्ष सूर्य और चंद्र ग्रहण की घटनाएं होती है. इस साल का पहला सूर्य ग्रहण (Sal ka Pahla Surya Grahan) चैत्र अमावस्या को 29 मार्च (Kab Hai Surya Grahan-2025) को लगने वाला है. ग्रहण भले ही खगोलीय घटना है लेकिन इनका धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्व होता है. सूर्य ग्रहण का राशियों पर भी गहरा प्रभाव (Surya Grahan Ka Rashiyo Par Asar) पड़ता है. आइए जानते हैं साल के इस पहले सूर्य ग्रहण के सूतक काल और राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में.
कब लगता है सूर्य ग्रहण (When does a solar eclipse occur)
- ज्योतिष शासत्र के अनुसार जब सूर्य चंद्रमा और धरती एक सीध में आ जाते हैं तो ग्रहण लगता है.
- सूर्य और धरती के बीच चंद्रमा के होने के कारण सूर्य की किरणे धरती तक नहीं पहुंच पाती हैं.
- अगर चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढक लेता है तो पूर्ण सूर्य ग्रहण और अगर आंशिक रूप से ढकता है तो आंशिक सूर्य ग्रहण होता है.

Photo Credit: Social Media
सूर्य ग्रहण का ज्योतिषय महत्व (Astrological significance of solar eclipse)
- सूर्य ग्रहण का ज्योतिषय महत्व बहुत अधिक होता है.
- ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है.
- इस बार 29 मार्च को लगने वाले साल के पहले सूर्य ग्रहण का भी प्रभाव राशियों पर पड़ेगा.
- यह सूर्य ग्रहण मीन राशि और उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में लगने वाला है.
- इस समय सूर्य, राहु, शुक्र, बुध और चंद्रमा सभी मीन राशि में होंगे इससे सूर्य ग्रहण का प्रभाव और अधिक बढ़ जाएगा.
इन राशियों के लिए अशुभ (Inauspicious for these zodiac signs)
- 29 मार्च को लग रहा साल का यह पहला सूर्य ग्रहण मेष, कर्क और वृश्चिक राशि के लिए अशुभ साबित हो सकता है.
- मेष, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है.
- ये सूर्य ग्रहण उनके जीवन में कुछ परेशानियों का कारण बन सकता है. उन्हें अपनी सेहत, कामकाज और पारिवारिक जीवन में सर्तक रहने की जरूरत है.
इन राशियों के लिए शुभ (Auspicious for these zodiac signs)
- 29 मार्च को लग रहा साल का ये पहला सूर्य ग्रहण धनु, मकर और मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा.
- धनु, मकर और मिथुन राशि के जातकों के जीवन में ग्रहण के प्रभाव से मान सम्मान, सफलता और नौकरी के नए अवसर आ सकते हैं.
29 मार्च को शनि गोचर (Saturn transit on 29th March)
29 मार्च को साल के पहले सूर्य ग्रहण के साथ साथ एक अन्य महत्वपूर्ण खगोलीय घटना भी होने वाली है.
- इसी दिन शनि, जो कुंभ राशि में हैं, मीन राशि में गोचर करेंगे.
- ऐसा संयोग सौ वर्ष के बाद होने वाला है. शनि 3 जून तक मीन राशि में ही रहेंगे.
- शनि का मीन राशि में गोचर और लंबे समय तक मीन राशि में रहने धनु, कर्क और मिथुन राशि के लिए शुभ होगा.
सूर्य ग्रहण का समय ( Time of solar eclipse)
- 29 मार्च को लग रहा साल का पहला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजकर 21 मिनट शुरू होगा और शाम 6 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगा.
- हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आने वाला है और इसलिए इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा.
- सूतक काल मान्य नहीं होने के कारण धार्मिक कार्यों व स्नान दान पर रोक नहीं लगेगी.
- अमावस्या की तिथि श्राद्ध व तर्पण के लिए चास मानी जाती है और इस दिन श्राद्ध और तर्पण किए जा सकेंगे.
- ये आंशिक सूर्य ग्रहण यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, अंटलाटिक महासागर और आर्कटिक महासागर में नजर आएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं