इस बड़े त्योहार की रात में लग रहा है Surya Grahan का सूतक काल, यहां जानें समय और तारीख

Second Surya Grahan 2022 : दीपावली के दिन लगने वाले सूर्य ग्रहण की समय अवधि और दिपावली का शुभ मुहूर्त के बारे में जान लेते हैं.

इस बड़े त्योहार की रात में लग रहा है Surya Grahan का सूतक काल, यहां जानें समय और तारीख

Surya Grahan : भारतीय समयानुसार 4 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर 5 बजकर 24 मिनट तक सूर्य ग्रहण रहेगा.

खास बातें

  • आपको बता दें कि इस दिन प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा.
  • सूर्य ग्रहण भारत में मान्य नहीं होगा,अशुभ प्रभाव भी ना के बराबर ही होंगे.
  • दीपावली के दिन महानिशीथ काल भी लग रहा है.

Surya Grahan 2022 : इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगने जा रहा है. इससे ठीक एक दिन पहले यानी 24 अक्टूबर को दीपों का पर्व दीपावली (Diwali 2022) मनाई जाएगी. एक तरह से इस बड़े पर्व पर ग्रहण का साया होगा, क्योंकि इसकी रात से सूतक लग जाएगा. हालांकि पहले सूर्य ग्रहण की तरह दूसरे का भी प्रभाव भारत में नहीं होगा. आपको बता दें कि दीपावली के दिन महानिशीथ काल भी लग रहा है, जो तंत्र-पूजा के लिए अच्छा माना जाता है. यह काल 24 अक्टूबर को रात 10 बजकर 55 मिनट से लेकर 25 अक्टूबर रात 1 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा सूर्य ग्रहण की समय अवधि और दिवाली शुभ मुहूर्त (shubh muhurat diwali) के बारे में भी जान लेते हैं.  

सूर्य ग्रहण का समय और तिथि

सूर्य ग्रहण 25 तारीख को लगेगा. भारतीय समयानुसार 4 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर 5 बजकर 24 मिनट तक सूर्य ग्रहण रहेगा. हालांकि, ये सूर्य ग्रहण भारत में मान्य नहीं होगा. इसलिए इसके अशुभ प्रभाव भी ना के बराबर ही होंगे.

दिवाली तिथि एवं शुभ मुहूर्त

दिवाली का शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर शाम 5 बजकर 28 मिनट से शुरू होकर 25 अक्टूबर शाम 4 बजकर 18 मिनट तक रहेगा.

प्रदोष व्रत की तिथि एवं शुभ मुहूर्त

आपको बता दें कि इस दिन प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा. इसकी पूजा का समय शाम 5 बजकर 50 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 22 मिनट तक है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com