Solar Eclipse 2022: साल 2022 का दूसरा सूर्य ग्रहण जल्द ही लगने वाला है. इस साल कुल 4 ग्रहण लगने थे जिनमें से यह दूसरा सूर्य ग्रहण होगा. साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रेल के दिन लगा था, पहले चंद्र ग्रहण की तिथि 16 मई थी. बता दें कि सूर्य ग्रहण आंशिक या पूर्ण होते हैं और यह तब होते हैं जब चंद्रमा सूरज और पृथ्वी के बीच से होकर गुजरता है. इस चलते सूर्य के सामने अंधेरा नजर आने लगता है जिसे सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) कहते हैं. मान्यतानुसार सूर्य ग्रहण को अच्छा और बुरा दोनों ही माना जाता है. कहते हैं इस समय कुछ खास बातों का ध्यान रखने की बेहद आवश्यक्ता होती है. वहीं, ज्योतिषनुसार इस दूसरे सूर्य ग्रहण (Second Solar Eclipse) का कुछ लोगों पर विपरीत प्रभाव पड़ने की भी आशंका है.
कब लगेगा सूर्य ग्रहण | When is Solar Eclipse
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्तूबर 2022 के दिन लगने वाला है. यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा जो दक्षिण और पश्चिमी यूरोप व दक्षिण पश्चिमी अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका समेत कुछ हिस्से में नजर आएगा. भारत में इस ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा. वहीं, इस ग्रहण के लगने का समय 4 घंटे 3 मिनट माना जा रहा है. भारत में नजर ना आने के चलते इस ग्रहण का सूतक काल (Sutak) नहीं लगेगा.
ज्योतिष के अनुसार कुछ राशियों (Zodiac Signs) पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव पड़ सकता है. फिलहाल इस प्रभाव को विपरीत बताया जा रहा है. इसका पहला प्रभाव जिस राशि पर पड़ना है वह है तुला. इसका कारण है कि तुला राशि पर इस सूर्य ग्रहण के आसपास के समय में ही शनि ढैय्या रहेगी.
दूसरी राशि जिस पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव पड़ सकता है वह है मिथुन राशि. इन लोगों को ज्यातिषनुसार विशेष तौर पर सलाह है कि ये अपने बजट और खर्चों पर खासतौर से ध्यान दें.
तीसरी राशि है कन्या राशि (Virgo). इस राशि के जातकों को ज्योतिषनुसार आर्थिक कठिनाइयां झेलनी पड़ सकती है. इसी के चलते इस राशि के लोगों को भी अपने निवेश पर ध्यान देने की आवश्यक्ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं