
Sita Jayanti 2025 : वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता नवमी का पर्व मनाया जाता है, जिसे जानकी जयंती के रूप में भी जाना जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करती हैं. इस साल यह पर्व किस तारीख को रखा जाएगा आइए जानते हैं आर्टिकल में...
सीता नवमी 2025 - Sita Navami date 2025
5 मई 2025 को नवमी तिथि सुबह 7 बजकर 35 मिनट से शुरु होगी, जो अगले दिन 6 मई को सुबह 8 बजकर 38 मिनट तक रहेगा. उदयातिथि के अनुसार 5 मई को सीता नवमी मनाई जाएगी. मध्यान्ह पूजा मुहूर्त सुबह 11 बजकर 14 मिनट से दोपहर 1 बजकर 52 मिनट तक रहेगा.
जानकी पूजा विधि - Janki puja Vidhi
- सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे कपड़े पहनें.
- घर या मंदिर में मां सीता की प्रतिमा या तस्वीर के सामने दीपक जलाइए.
- फल, फूल और मिठाई का भोग अर्पित करिए.
- रामायण या सीता चरित्र कथा का पाठ करिए.
- जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र या दक्षिणा का दान करिए.
- व्रत रखने वाले दिनभर फलाहार करें.
सीता जयंती महत्व - Sita Jayanti significance
मां सीता को संयम, पवित्रता और समर्पण का प्रतीक माना जाता है. उनकी पूजा करने से जीवन में धैर्य, पवित्रता और कर्तव्य भावना बढ़ती है. यह व्रत करने से जीवन में सुख शांति और संयम आता है.
सीता जयंती मुहूर्त - Sita Jayanti Muhurta
5 मई 2025 को नवमी तिथि सुबह 7 बजकर 35 मिनट से शुरु होगी, जो अगले दिन 6 मई को सुबह 8 बजकर 38 मिनट तक रहेगा. उदयातिथि के अनुसार 5 मई को सीता नवमी मनाई जाएगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं