विज्ञापन

Chardham yatara के कपाट खुलने से लेकर बंद होने का पूरा कैलेंडर और यात्रा की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, जानिए यहां

अगर आप भी इस साल चारधाम यात्रा के लिए जा रहे हैं तो इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको हम यहां पर दे रहे हैं जिसमें यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर कपाट खुलने और बंद होने की तारीख इस आर्टिकल में विस्तार से बता रहे हैं...

Chardham yatara के कपाट खुलने से लेकर बंद होने का पूरा कैलेंडर और यात्रा की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, जानिए यहां
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आईडी प्रूफ, फोटो और मेडिकल सर्टिफिकेट लगाना होगा. 

Chardham yatra 2025 : चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल से हो गया है. 30 तारीख को गंगोत्री और यमोनोत्री के कपाट खोले गए हैं और आज यानी 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले दिए गए हैं. अब 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें दर्शन के लिए लगने लगी हैं. आपको बता दें कि इस साल उत्तराखंड सरकार ने वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है. अगर आप भी इस साल चारधाम यात्रा के लिए जा रहे हैं, तो इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको हम यहां पर दे रहे हैं जिसमें यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर कपाट खुलने और बंद होने की तारीख आर्टिकल में विस्तार से बता रहे हैं...

Chardham yatra 2025 : खुल गया केदारनाथ का कपाट, जानिए कैसे किया जाता है पहले दिन भोलेनाथ का भीष्म श्रृंगार

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें - How to register for Chardham Yatra

  1. आप https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ लिंक पर जाएं.
  2. फिर Register for Chardham सेक्शन में जाएं वहां पर नाम, मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल्स भरकर लॉग इन करिए. 
  3. रजिस्ट्रेशन पेज के डैशबोर्ड पर रजिस्ट्रेशन फॉर टूर ऑपरेशन पर क्लिक करें, जिसके बाद प्लान योर टूर पेज खुलेगा.
  4. अब आप अपनी यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी यहां पर भरें- यात्रा की तारीख, ईमेल आईडी, इमरजेंसी नंबर आदि. 
  5. इसके बाद आप रजिस्ट्रेश लेटर या ई यात्रा डाउनलोड कर लीजिए. अब जब आप चारधाम यात्रा के लिए पहुंचेंगे तो वहां पर आपको यह कार्ड दिखाना होगा. 

चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें - How to register offline for Chardham Yatra

चारधाम यात्रा के लिए देहारदून में 30 हरिद्वार और ऋषिकेश में 20-20 ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सेंटर हैं जहां पर भी आप पंजीकरण करा सकते हैं. 

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आईडी प्रूफ, फोटो और मेडिकल सर्टिफिकेट लगाना होगा. 

इसके अलावा रास्ते में भी कई जगह पर भी रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाए गए हैं.

चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन पास के चेक प्वाइंट्स - Check points of Chardham Yatra registration pass

यमुनोत्री में - बड़ाकोट

गंगोत्री में - हीना

केदारनाथ में - सोनप्रयाग 

बद्रीनाथ में - पांडुकेश्वर

चारधाम यात्रा के कपाट खुलने और बंद होने की तारीख - Date of opening and closing of the doors of Chardham Yatra

गंगोत्री - 30 अप्रैल से 22 अक्तूबर 2025

यमुनोत्री - 30 अप्रैल से 23 अक्तूबर 2025

केदारनाथ - 02 मई से 23 अक्तूबर

बद्रीनाथ - 04 मई से 06 नवंबर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: