वाशिंगटन:
अमेरिका में हुए 9:11 हमले के बाद से घृणा, अपराधों और हिंसा का सामना कर रहे सिख समुदाय ने इन्हें कम करने के प्रयासों के तौर पर एक जानी मानी मार्केटिंग कंपनी को सिख धर्म के बारे में देशभर में जागरूकता फैलाने का जिम्मा सौंपा है.
नेशनल सिख कैम्पेन :एनएससी: ने एक बयान में वॉशिंगटन आधारित मार्केटिंग कंपनी एफपी1 की सेवाएं लेने की घोषणा करते हुये कहा कि राजनीतिक और सामाजिक परिप्रेक्ष्य में यह काफी महत्वपूर्ण हो गया है. फेसबुक और फोर्ड जैसी बड़ी कंपनियां एफपी1 की ग्राहक हैं.
मीडिया को जारी की गयी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्ष 2015 में किये गये एक अध्ययन से इसकी पुष्टि हुई कि जब अमेरिकियों को सिख धर्म के मुख्य सिद्धांतों के बारे में पता चला तो उनका नजरिया ज्यादा सकारात्मक हो गया.
एनएससी के सह संस्थापक और वरिष्ठ सलाहकार डॉ राजवंत सिंह ने कहा, ‘‘यह शायद पहली बार है जब किसी अमेरिकी सिख समुदाय ने देशभर के अमेरिकियों तक पहुंचने के लिए एक बड़ा और सक्रिय कदम उठाया है।’’
गौरतलब है कि 9:11 के हमले के बाद सिखों के धार्मिक प्रतीकों ... पगड़ी और दाढ़ी को गलत तरीके से आतंकवाद से जोड़ा जाने लगा. अमेरिका में तकरीबन पांच लाख सिख-अमेरिकी हैं। 9:11 के हमले के बाद सबसे घातक घृणा अपराध का शिकार एक सिख ही बना था.
नेशनल सिख कैम्पेन :एनएससी: ने एक बयान में वॉशिंगटन आधारित मार्केटिंग कंपनी एफपी1 की सेवाएं लेने की घोषणा करते हुये कहा कि राजनीतिक और सामाजिक परिप्रेक्ष्य में यह काफी महत्वपूर्ण हो गया है. फेसबुक और फोर्ड जैसी बड़ी कंपनियां एफपी1 की ग्राहक हैं.
मीडिया को जारी की गयी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्ष 2015 में किये गये एक अध्ययन से इसकी पुष्टि हुई कि जब अमेरिकियों को सिख धर्म के मुख्य सिद्धांतों के बारे में पता चला तो उनका नजरिया ज्यादा सकारात्मक हो गया.
एनएससी के सह संस्थापक और वरिष्ठ सलाहकार डॉ राजवंत सिंह ने कहा, ‘‘यह शायद पहली बार है जब किसी अमेरिकी सिख समुदाय ने देशभर के अमेरिकियों तक पहुंचने के लिए एक बड़ा और सक्रिय कदम उठाया है।’’
गौरतलब है कि 9:11 के हमले के बाद सिखों के धार्मिक प्रतीकों ... पगड़ी और दाढ़ी को गलत तरीके से आतंकवाद से जोड़ा जाने लगा. अमेरिका में तकरीबन पांच लाख सिख-अमेरिकी हैं। 9:11 के हमले के बाद सबसे घातक घृणा अपराध का शिकार एक सिख ही बना था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं