Shani Auspicious Indication: कर्मों का फल प्रदान करने के कारण ही शनि देव (Shani Dev) को न्याय का देवता कहा गया है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति पर शनि देव की कृपा रहती है उसका जीवन सभी पहलुओं पर सुख-समृद्धि से भरा रहता है. आमतौर पर लोग शनि देव से डरते हैं, लेकिन जो न्यायप्रिय है, किसी के साथ कभी गलत नहीं करता और हमेशा सच का साथ देता है, उन पर शनि देव की विशेष कृपा रहती है. इसके विपरीत जब शनि (Shani) किसी जातक पर नाराज हो जाते हैं तो उसका जीवन कष्टमय (Painful Life) बना रहता है. नौकरी, रोजगार, घर-परिवार अमूमन सभी जगह अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. वैसे तो शनि की दशा (Shani Ki Dasha) के बारे जानने के लिए किसी अच्छे ज्योतिषी से कुंडली (Kundli) दिखाकर पता लगाया जा सकता है, लेकिन कुछ संकेतों के जरिए शनि देव की कृपा (Srace of Shani Dev) के बारे में जान सकते हैं. आइए जानते हैं शनि देव की विशेष कृपा के संकेतों के बारे में.
शनि देव की विशेष कृपा के संकेत | Signs of special grace of Shani Dev
ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के मुताबिक अगर शनिवार (Saturday) को जूते-चप्पल चोरी होने लगे तो यह इस बात का संकेत होता है कि शनि की कृपा (Grace of Shani Dev) है. आने वाले समय में सारे काम बनने जाएंगे.
इस राशि में शुक्र-बुध की युति से बना बेहद शुभ योग, अगले 10 दिन तक इन राशियों की होगी जबरदस्त तरक्की
अगर आकस्मिक धन लाभ होने लगे तो यह इस बात का संकेत देता है कि शनि देव आप पर खुश हैं. उनकी कृपा से जीवन में खशहाली आने वाली है. ऐसे में प्राप्त धन का कुछ अंश गरीबों के कल्याण के लिए दान करना चाहिए.
समाज में अगर तेजी से मान-सम्मान बढ़ने लगे तो इसे भी शनि देव की शुभता का संकेत माना गया है. माना जाता है कि जब शनि देव की विशेष कृपा होती है तो व्यक्ति बहुत तेजी से तरक्की करता है. समाजिक प्रतिष्ठा दूर-दूर तक पहुंचती है. ऐसे में जातक को शनि देव की पूजा करनी चाहिए.
ज्योतिष के मुताबिक शनि देव (Shani Dev) की कृपा से व्यक्ति की सेहत बहुत अच्छी रहती है. अगर ऐसा संकेत नजर आए तो समझना चाहिए कि शनि देव की कृपा है. ऐसे में व्यक्ति को रोगियों के इलाज में मदद करनी चाहिए. इसके अलावा प्रत्येक शनिवार को किसी शनि मंदिर में शनि देव की पूजा करनी चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं