विज्ञापन
This Article is From May 27, 2017

महाकाल की जय-जयकार के साथ 16 जुलाई से शुरू होगा श्रावण महोत्सव

महाकाल की नगरी कहे जाने वाले उज्जैन में हर साल सावन के महीने में श्रावण महोत्सव का आयोजन होता है.  इसमें कला-संस्कृति के कई आयाम नज़र आते हैं.

महाकाल की जय-जयकार के साथ 16 जुलाई से शुरू होगा श्रावण महोत्सव
मध्यप्रदेश में उज्जैन के प्रसिद्घ ज्योतिर्लिंग महाकाल में 16 जुलाई से श्रावण महोत्सव मनाया जाएगा. श्रावण महोत्सव 16, 23, 30 जुलाई और 6, 13, 20 अगस्त को आयोजित होगा. महाकाल की नगरी कहे जाने वाले उज्जैन में हर साल सावन के महीने में श्रावण महोत्सव का आयोजन होता है.  इसमें कला-संस्कृति के कई आयाम नज़र आते हैं.

इस महोत्सव में देश विदेश से ख्याति प्राप्त कलाकार शामिल होते हैं. इन कलाकारो की चयन प्रक्रिया सात जून से शुरू होगी. महाकाल में श्रावण उत्सव में कलाकार चयन करने के लिए प्रशासक ने संगीतज्ञ श्रीधर व्यास, कालीदास अकादमी की उपनिदेशक प्रतिभा देव, स्पीक मैके के पंकज अग्रवाल और शासकीय संगीत कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सुनील अहिरवार को चयन समिति का सदस्य नियुक्त किया है. 

गौारतलब है कि 10 जुलाई से श्रावण मास शुरू हो रहा है. इस मौके पर मध्य प्रदेश के उज्जैन में बने ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में यहां श्रद्धालु आते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com