विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2022

Sawan 2022 Shivling Rules: सावन के दौरान घर में रख रहे हैं शिवलिंग, तो जरूर जान लें इससे जुड़े खास नियम, तभी मिलेगी शिव की कृपा!

Sawan 2022 Shivling Rules: सावन के दौरान शिवजी के अधिकांश भक्त घर में शिवलिंग रखते हैं. घर में शिवलिंग रखने के खास नियम बताए गए हैं.

Sawan 2022 Shivling Rules: सावन के दौरान घर में रख रहे हैं शिवलिंग, तो जरूर जान लें इससे जुड़े खास नियम, तभी मिलेगी शिव की कृपा!
Sawan 2022 Shivling Rules: घर में शिवलिंग रखने के विशेष नियम बताए गए हैं.

Sawan 2022 Shivling Keeping Rules: सावन मास में शिवलिंग की पूजा (Shivling Ki Puja) मनेकामना पूर्ति करने वाला बताया गया है. भक्त पूरे सावन मास (Sawan Month) में भगवान शिव (Lord Shiv) को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, दही, घी, और शक्कर से अभिषेक करते हैं. मान्यता है का सावन मास में शिवजी का पंचामृत से अभिषेक करने पर उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. जिसके जीवन खुशहाल रहता है. यही कारण है कि लोग सावन के दौरान अपने घर में शिवलिंग (Shivling Keeping Rules) रखते हैं. हालांकि सिर्फ घर शिवलिंग रखने मात्र से शिवजी की कृपा प्राप्त नही होती, इसके लिए तो शिवलिंग की नियमित विधिवत पूजा-अर्चना करनी होती है. तभी जाकर घर में शिवलिंग रखने का लाभ प्राप्त होता है. अगर आप भी सावन के दौरान घर में शिवलिंग रखना चाहते हैं या रखे हुए हैं तो कुछ नियमों का जरूर ध्यान रखना होता है. आइए जानते हैं कि घर में शिवलिंग रखने से नियम क्या हैं.

घर में एक से अधिक ना रखें शिवलिंग

शास्त्रीय मान्यताओं के मुताबिक शिवलिंग भगवान शिव का प्रतीक है. इसे भगवान शिव का विग्रह रूप भी माना जाता है. मान्यता है कि शिवलिंग से ऊर्जा का संचार होता रहता है. इसलिए ऐसा कहा जाता है कि घर में एक से अधिक शिवलिंग नहीं रखना चाहिए. इसके अलावा मान्यता यह भी है कि शिव एक हैं, इसलिए एक ही स्थान पर विभिन्न प्रतीकों को नहीं रखना चाहिए.

Sawan Shivratri 2022 Date: सावन शिवरात्रि का व्रत कब रखें 26 या 27 जुलाई को, यहां जानें सही डेट और विधि

खुले स्थान पर रखा जाता है शिवलिंग

धार्मिक मान्यता है कि शिवलिंग को कभी भी बंद स्थान पर नहीं रखना चाहिए. अगर घर में शिवलिंग रखते हैं तो इसके लिए खुले स्थान का चयन करना चाहिए. शिवलिंग को खुले स्थान पर रखना शुभ माना गया है. 

शिवलिंग पर तुलसी ना चढ़ाएं

अगर घर में शिवलिंग रखें हुए हैं या रखने की योजना है तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाए जाते हैं. इसके अलावा शिवलिंग पर केतली के फूल भी नहीं अर्पित करने चाहिए.

Sawan 2022: सावन में कभी भी जरूर खरीदें शिवजी को प्रिय ये 5 चीजें, होती है खूब तरक्की!

शिवलिंग पर नहीं अर्पित करें नारियल पानी

शिवलिंग पर कभी भी नारियल का पानी अर्पित नहीं करना चाहिए. हालांकि कच्चा नारियल शिवलिंग पर अर्पित किया जा सकता है. शिवलिंग पर दूध, जल और गंगाजल अर्पित किया जा सकता है.

sawan ke somvar ki katha: सावन के सोमवार की कथा, जिसके बिना अधूरा माना जाता है भगवान शिव का व्रत

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com