विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2016

बढ़ रही है शिव खोड़ी की लोकप्रियता, जनवरी में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने की यहां की यात्रा

बढ़ रही है शिव खोड़ी की लोकप्रियता, जनवरी में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने की यहां की यात्रा
शिव खोड़ी गुफा मंदिर
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित शिव खोड़ी मंदिर में जनवरी महीने में एक लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। पिछले तीन वर्षों में यह सबसे ज्यादा है।

श्री शिव खोड़ी श्राइन बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी महेश शर्मा ने बताया, ‘‘श्रद्धालुओं की संख्या ने पिछले तीन वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है। इस वर्ष जनवरी महीने में 1,09,320 लोगों ने दर्शन किए और वर्ष 2016 मे 20 लाख से भी ज्यादा लोगों के आने की संभावना है।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड से अनुरोध किया गया है कि वह शिव खोड़ी श्राइन बोर्ड के होर्डिंग लगाने के लिए जगह दे। इन होर्डिंग पर शिव खोड़ी मंदिर यात्रा संबंधी जानकारी दी जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि बोर्ड ने मंदिर का प्रचार करने के लिए अन्य कई कदम भी उठाए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु शिव खोड़ी आएं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिव खोड़ी मंदिर, मंदिर, वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड , Shiv Khori Cave Temple, Mandir, Temple, Vaishno Devi Shrine Board
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com