Shardiya Navratri 2021: नवरात्रि से दशहरा तक ये तिथियां हैं महत्वपूर्ण, कर लें नोट

Shardiya Navratri: अश्विन माह बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. नवरात्रि आरंभ होने वाली हैं तो चलिए जान लेते हैं, नवरात्रि आरंभ, समापन, दुर्गाअष्टमी और दशहरा की सभी महत्वपूर्ण तिथियां.

Shardiya Navratri 2021: नवरात्रि से दशहरा तक ये तिथियां हैं महत्वपूर्ण, कर लें नोट

Shardiya Navratri 2021: नवरात्रि से दशहरा तक की सारी महत्वपूर्ण तिथियां

खास बातें

  • माता के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा-अराधना
  • नवरात्रि से दशहरा तक ये तिथियां हैं महत्वपूर्ण
  • नवरात्रि से दशहरा तक की सारी महत्वपूर्ण तिथियां
नई दिल्ली:

Shardiya Navratri 2021 Date: मान्यता के अनुसार, अश्विन माह को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. इसी माह शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है, जिसे हिंदू धर्म में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. माता के भक्तों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. इन नौ दिनों में माता के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा-अराधना की जाती है. मान्यता है कि इन नौ दिनों तक मां आदिशक्ति भवानी देवलोक से पृथ्वी पर विचरण करती हैं और अपने भक्तों के सभी कष्टों को हर लेती हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल दो बार नवरात्रि आती हैं. एक होती है चैत्र माह की नवरात्रि और दूसरी अश्विन माह की नवरात्रि. वहीं, हिंदी पंचांग के अनुसार ही नवरात्रि का समापन किया जाता है, इसलिए कई बार नवरात्रि नौ दिनों तो कई बार आठ दिनों की होती हैं. इसी कारण भक्तों में अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

8kdn8ku8

Shardiya Navratri 2021 Image: शारदीय नवरात्रि की होने वाली है शुरुआत

आरंभ तिथि और प्रतिपदा समय

  • अश्विन मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा आरंभ- 06 अक्टूबर 2021 को शाम 04 बजकर 34 मिनट से.
  • अश्विन मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा समाप्त-  07 अक्टूबर 2021 को दोपहर 01 बजकर 46 मिनट पर.
  • घटस्थापना मुहूर्त समय-सुबह 06 बजकर 17 मिनट से 10 बजकर 11 मिनट तक.

नवरात्रि अष्टमी तिथि

  • शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि का पूजन इस बार 13 अक्टूबर 2021, दिन बुधवार को किया जाएगा.
  • अष्टमी तिथि आरंभ-12 अक्टूबर 2021 दिन मंगलवार को रात 09 बजकर 47 मिनट से.
  • अष्टमी तिथि समाप्त-13 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार को राच 08 बजकर 07 मिनट पर.
ll4v4glg

Shardiya Navratri 2021 Image:  मां के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा-अराधना

नवरात्रि समापन या तिथि

  • नवमी तिथि आरंभ-13 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार को रात 08 बजकर 07 मिनट से.
  • नवमी तिथि समाप्त-14 अक्टूबर 2021 दिन बृहस्पतिवार को शाम 06 बजकर 52 मिनट

विजय दशमी तिथि

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नवरात्रि समापन के अगले दिन विजय दशमी का त्योहार मनाया जाता है. इस बार दशहरा 15 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा.

  • दशमी तिथि आरंभ- 14 अक्टूबर 2021 दिन गुरुवार को शाम 06 बजकर 52 मिनट से.
  • दशमी तिथि समाप्त- 15 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार को शाम 06 बजकर 02 मिनट पर.