विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 23, 2022

Shabari Jayanti 2022: राम ने यहां खाए थे शबरी के दिए जूठे बेर, चलिए जानें कहां है वह जगह

Shabari Jayanti के दिन भगवान श्री राम के साथ-साथ माता शबरी की भी पूजा-उपासना की जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, त्रेता युग में फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की सप्तमी को भगवान श्री राम की माता शबरी से मुलाकात हुई थी.

Read Time: 5 mins
Shabari Jayanti 2022: राम ने यहां खाए थे शबरी के दिए जूठे बेर, चलिए जानें कहां है वह जगह
Shabari Jayanti 2022: कब है शबरी जयंती, जानें पूजा विधि और महत्व
नई दिल्ली:

Shabari Jayanti: हर वर्ष फाल्गुन माह (Falgun Month 2022) में कृष्ण पक्ष की सप्तमी को शबरी जयंती (Shabari Jayanti 2022) मनाई जाती है. इस दिन भगवान श्री राम के साथ-साथ माता शबरी की भी पूजा-उपासना की जाती है. साल 2022 में शबरी जयंती 23 फरवरी यानी आज के दिन मनाई जा रही है. यह दिन भगवान राम (Lord Rama) की अनन्य भक्त माता शबरी को समर्पित है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, त्रेता युग में फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की सप्तमी को भगवान श्री राम की माता शबरी से मुलाकात हुई थी. माना जाता है कि जिस स्थान पर शबरी ने भगवान राम को जूठे बेर खिलाए थे वह वर्तमान में गुजरात के डांग जिले के आहवा से 33 किलोमीटर दूर है. यह स्थान सापुतरा से 60 किलोमीटर दूर सुबीर गांव में है. 

Shabari Jayanti: ऋषि मातंग के आशीर्वाद से शबरी और भगवान श्रीराम की हुई थी मुलाकात, पढ़ें यह पौराणिक कथा
 

कहते हैं कि इसी दिन माता शबरी ने अपने आश्रम में भगवान श्रीराम के स्वागत सत्कार में उन्हें अपने जूठे बेर खिलाए थे. आइए जानते हैं कौन थीं माता शबरी और क्या है इस दिन का महत्व व पूजा की विधि.

Mahashivratri 2022: शिवलिंग पर क्यों चढ़ाया जाता है बेलपत्र, जानिए क्या है सही तरीका

46deubf

कौन थीं शबरी माता

माता शबरी का नाम श्रमणा था. श्रमणा का जन्म शबरी परिवार में हुआ था और बाल्यकाल से ही श्रमणा भगवान श्री राम की भक्त थीं. ऐसी किदवंती है कि जब शबरी जी विवाह योग्य हुईं, तो उनके पिता और भीलों के राजा ने शबरी का विवाह भील कुमार से तय कर दिया. उस समय विवाह के समय जानवरों की बलि देने की प्रथा दी, जिसका माता शबरी ने पुरजोर विरोध किया. जानवरों की बलि प्रथा को खत्म करने के लिए उन्होंने शादी ही नहीं की. इसके अलावा एक कथा और है, जिसके मुताबिक, पति के अत्याचार से कुंठित होकर श्रमणा घर त्यागकर वन चली जाती हैं. वन में श्रमणा ने भगवान श्री राम का विधि-विधान से पूजन, जप और तप किया. कालांतर में वनवास के दौरान भगवान श्री राम और माता शबरी की मुलाकात हुई.

q4gf4tjo

शबरी जयंती का महत्व

हिन्दू धर्म में शबरी जयंती का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान श्री राम के साथ-साथ माता शबरी की भी पूजा की जाती है. यह पर्व आस्था, प्रेम और विश्वास का प्रतीक माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि पर ही माता शबरी को उनकी भक्ति के परिणामस्वरूप मोक्ष मिला था. बता दें कि हिन्दू धर्म में शबरी जयंती के पर्व को भक्ति और मोक्ष का प्रतीक मानकर बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.

hhei9qa

शास्त्रों के अनुसार, माता शबरी ने प्रभु श्री राम को अपने जूठे बेर खिलाए थे. कहते हैं कि माता शबरी नहीं चाहती थी कि भगवान श्री राम को कोई भी खट्टा बेर खाने को मिले. कहा जाता है कि यही वजह थी कि भगवान श्री राम ने माता शबरी के जूठे बेर खाकर उनकी भक्ति को पूर्ण कर दिया. यह कथा रामायण, रामचरित मानस, सुरसागर ग्रंथों में वर्णित है. कहते हैं कि इसी दिन भगवान श्री राम की असीम कृपा पाकर माता शबरी को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी. बता दें कि शबरी जयंती के दिन रामायण आदि ग्रंथों का पाठ किया जाता है और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

nhj046t

शबरी जयंती व्रत की पूजा विधि

इस दिन ब्रह्म बेला में उठकर सर्वप्रथम भगवान श्री राम और माता शबरी को स्मरण कर नमस्कार करें.

इसके बाद घर की साफ-सफाई कर दैनिक कार्यों से निवृत हो जाए

अब गंगाजल युक्त पानी से स्नान-ध्यान कर साफ वस्त्र धारण करें.

आमचन कर अपने आप को पवित्र कर व्रत संकल्प लें.

भगवान श्रीराम और माता शबरी की पूजा फल, फूल, दूर्वा, सिंदूर, अक्षत, धूप, दीप, अगरबत्ती आदि से करें.

dooum6ro

धार्मिक ग्रंथों में लिखा है कि शबरी माता और भगवान श्रीराम को प्रसाद में बेर अवश्य भेंट करें.

पूजा के आखिर में आरती करने के बाद अपने परिवार के कुशल मंगल की कामना करें.

संभव हो तो दिन भर उपवास रखें और संध्याकाल में आरती अर्चना करने के पश्चात फलाहार करें.

अगले दिन आप नित्य दिन की भांति पूजा-पाठ के पश्चात व्रत खोलें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जानिए पीपल के पेड़ के नीचे दीपक क्यों जलाया जाता है, इसका है खास महत्व
Shabari Jayanti 2022: राम ने यहां खाए थे शबरी के दिए जूठे बेर, चलिए जानें कहां है वह जगह
गंगा के तट पर स्थित है काशी विश्वनाथ मंदिर, दिलचस्प है इस मंदिर का सालों पुराना इतिहास
Next Article
गंगा के तट पर स्थित है काशी विश्वनाथ मंदिर, दिलचस्प है इस मंदिर का सालों पुराना इतिहास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;