विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2021

Sawan Month 2021 Date: 25 जुलाई से शुरू होगा सावन का पवित्र महीना, जानें सोमवार व्रत की तिथियां, ऐसे खुश हो जाएंगे महादेव

Sawan 2021: मॉनसून के साथ ही भक्‍तों को सावन के पवित्र महीने का इंतजार होता है. व्रत से लेकर कांवड़ तक में श‍िव भक्‍तों की भक्ति साफ झलकती हैं.

Sawan Month 2021 Date: 25 जुलाई से शुरू होगा सावन का पवित्र महीना, जानें सोमवार व्रत की तिथियां, ऐसे खुश हो जाएंगे महादेव
Sawan Month 2021: 25 जुलाई से शुरू होगा सावन का महीना
नई दिल्ली:

Sawan 2021 Date: शिव भक्‍त सावन के महीने का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भक्‍त सावन के महीने में व्रत से लेकर कांवड़ तक में अपनी गहरी आस्‍था बनाए रहते हैं. यह महीना हिंदू धर्म में खास महत्व रखता है. सावन के महीने में ही कांवड़ यात्रा निकलती है. सावन माह में ही सोमवार के दिन का खास महत्व होता है. ये दिन मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला कहा गया है.

सावन महीने का महत्व- Importance Of Sawan Month 
यह महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. यही कारण है कि इस समय में भगवान शिव का पूजन विशेष फलदायी होता है. सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. खासतौर से सावन के सोमवार को की गई पूजा, व्रत, उपाय तुंरत फल प्रदान करने वाले कहे गए हैं. भगवान शिव और मां पार्वती की एक साथ पूजा करने से सौभाग्य का वरदान मिलता है. आर्थिक कष्ट दूर हो जाते हैं.

सावन का महीना 2021- Sawan Month 2021 Date 
हिन्दू पंचांग का यह पांचवां महीना होता है. इसे श्रावण माह के नाम से भी जाना जाता है. इस साल सावन का पवित्र महीना 25 जुलाई 2021 से प्रारंभ होगा. 

सावन के सोमवार 2021- Sawan Somvar 2021 Dates 
इस साल श्रावण मास में 4 सोमवार पड़ेंगे. नोट करें तिथियां-

सावन का पहला सोमवार – 26 जुलाई 2021
सावन का दूसरा सोमवार – 02 अगस्त 2021
सावन का तीसरा सोमवार – 09 अगस्त 2021
सावन का चौथा सोमवार – 16 अगस्त 2021

सावन महीने की पूजा- विधि

- सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें.
- घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें.
- सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें.
- शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं.
- भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें.
- भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें.
- भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं. इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है.
- भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com