विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2023

Ramadan 2023 : जानिए क्यों बेहद पवित्र माना जाता है रमजान का महीना, इन संदेशों के साथ अपनों को भेजें मुबारकबाद

Ramadan festival date 2023 : रमदान या रमजान का महीना बेहद पवित्र माना जाता है और इसमें रखें जाने वाले उपवास (fast during Ramadan) का क्या महत्व (Importance of Ramadan) है.

Ramadan 2023 : जानिए क्यों बेहद पवित्र माना जाता है रमजान का महीना, इन संदेशों के साथ अपनों को भेजें मुबारकबाद
Ramadan 2023 festival : रमजान या रमदान के इस पाक महीने की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है.

Ramadan festival date : रमदान (Ramadan 2023) का महीना इस्लामिक कैलेंडर का 9वां महीना होता है, जिसे सबसे पाक महीना माना जाता है. दुनिया भर में मुसलमानों के लिए ये पवित्र महीना बेहद अहम होता है, इस महीने में सूर्योदय से सूर्यास्त तक उपवास रखा जाता है. रमजान या रमदान के इस पाक महीने की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. शव्वाल के चांद के देखे जाने के आधार पर महीने की लंबाई 29 और 30 दिनों के बीच बदलती है. आइए जानते हैं कि इस पवित्र महीने और इसमें रखें जाने वाले उपवास (fast during Ramadan) का क्या महत्व (Importance of Ramadan) है.

रमदान का महत्व/ Importance of Ramadan

रमदान या रमजान का महीना बेहद पवित्र माना जाता है, ये महीना आध्यात्मिक और खुद को अल्लाह से जोड़ने का महीना होता है. इस एक महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग सूर्योदय से पहले ही उठकर स्नान करते हैं. इसके बाद नमाज पढ़कर सहरी खाते हैं. उपवास रखने वाले लोग सहरी के बाद सीधे शाम को सूर्यास्त के बाद ही भोजन करके रोजा खोलते हैं. शाम के इस भोजन को इफ्तार कहा जाता है.

रमदान में उपवास का महत्व/ Importance of fast during Ramadan

  • रमदान के महीने में लोग उपवास रखते हैं, ये उनकी अल्लाह के प्रति समर्पण और भक्ति को दिखाता है.
  • रामदान के दौरान आत्म नियंत्रण जरूरी होता है, साथ ही एक बेहद अनुशासित दिनचर्या का पालन किया जाता है.
  • पापों से मुक्ति पाने के लिए ये उपवास रखा जाता है. साथ ही इससे आत्मा की शुद्धि होती है.

रमदान विशेज /Ramadan Wishes

चांद से रोशन हो रमजान आपका,

इबादत से भर जाए रोजा आपका,

हर नमाज हो कबूल आपकी,

ये दुआ है खुदा से हमारी,

आपको को रमजान मुबारक!

fblo9gc8

Photo Credit: image credit: istock

जिक्र से दिल को आबाद करना,

गुनाहों से अपने को पाक करना

हमारी बस इतनी ही गुजारिश है कि

रमजान के महीने में हमें भी

अपनी दुआओं में याद रखना.

46mmna88

खुशियां नसीब हो आपको जन्नत नसीब हो

तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो

कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का आप पर

मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो.

रमदान मुबारक

ningri8

रमदान का पाक महीना आया है

साथ अपने रहमत और बरक़त भी लाया है

मुबारक हो

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com