Ramadan festival date : रमदान (Ramadan 2023) का महीना इस्लामिक कैलेंडर का 9वां महीना होता है, जिसे सबसे पाक महीना माना जाता है. दुनिया भर में मुसलमानों के लिए ये पवित्र महीना बेहद अहम होता है, इस महीने में सूर्योदय से सूर्यास्त तक उपवास रखा जाता है. रमजान या रमदान के इस पाक महीने की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. शव्वाल के चांद के देखे जाने के आधार पर महीने की लंबाई 29 और 30 दिनों के बीच बदलती है. आइए जानते हैं कि इस पवित्र महीने और इसमें रखें जाने वाले उपवास (fast during Ramadan) का क्या महत्व (Importance of Ramadan) है.
रमदान का महत्व/ Importance of Ramadan
रमदान या रमजान का महीना बेहद पवित्र माना जाता है, ये महीना आध्यात्मिक और खुद को अल्लाह से जोड़ने का महीना होता है. इस एक महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग सूर्योदय से पहले ही उठकर स्नान करते हैं. इसके बाद नमाज पढ़कर सहरी खाते हैं. उपवास रखने वाले लोग सहरी के बाद सीधे शाम को सूर्यास्त के बाद ही भोजन करके रोजा खोलते हैं. शाम के इस भोजन को इफ्तार कहा जाता है.
रमदान में उपवास का महत्व/ Importance of fast during Ramadan
- रमदान के महीने में लोग उपवास रखते हैं, ये उनकी अल्लाह के प्रति समर्पण और भक्ति को दिखाता है.
- रामदान के दौरान आत्म नियंत्रण जरूरी होता है, साथ ही एक बेहद अनुशासित दिनचर्या का पालन किया जाता है.
- पापों से मुक्ति पाने के लिए ये उपवास रखा जाता है. साथ ही इससे आत्मा की शुद्धि होती है.
रमदान विशेज /Ramadan Wishes
चांद से रोशन हो रमजान आपका,
इबादत से भर जाए रोजा आपका,
हर नमाज हो कबूल आपकी,
ये दुआ है खुदा से हमारी,
आपको को रमजान मुबारक!
जिक्र से दिल को आबाद करना,
गुनाहों से अपने को पाक करना
हमारी बस इतनी ही गुजारिश है कि
रमजान के महीने में हमें भी
अपनी दुआओं में याद रखना.
खुशियां नसीब हो आपको जन्नत नसीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का आप पर
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो.
रमदान मुबारक
रमदान का पाक महीना आया है
साथ अपने रहमत और बरक़त भी लाया है
मुबारक हो
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं