AI Generated Pics Show Celebrities Preparing Ramadan Iftar: रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और इस समय दुनिया भर में लोग अल्लाह की इबादत कर रहे हैं. इसके साथ ही रोजे भी रखे जा रहे हैं. इबादत करने के साथ ही, रमजान के महीने में दान-पुण्य और जरूरतमंदों की मदद की जाती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुनिया भर के मशहूर सेलेब्रिटीज और सुपरस्टार खाना बनाते और बांटते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के जरिए सीख दी गई है कि, खाना अगर ज्यादा है तो उससे बांट देना चाहिए. इंटरनेट पर इस सीख के साथ ही यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी काफी सराहाना की जा रही है.
यहां देखें पोस्ट
'टॉम क्रूज से लेकर जॉनी डेप तक बांट रहे खाना'
इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर जॉन मूलर नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है, 'रमदान फूड स्ट्रीट करामा दुबई'. यानी इस जगह के फोटोज दिखाकर यूजर ने जनता से जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने की अपील की है. आप देख सकते हैं कि, दुनिया भर के सेलेब्रिटीज इन फोटोज में खाना बांटते और लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं. इन फोटोज में आप फुटबॉल प्लेयर डेविड बेकहम से लेकर टॉम क्रूज तक को दुबई की इस फूड स्ट्रीट में खाना बांटते देख सकते हैं. जॉनी डेप से लेकर पोप तक सभी हस्तियां यहां नेक काम करती दिखाई दे रही हैं.
लोगों से की अपील 'जरूरतमंदों की करें मदद'
पोस्ट में लिखा गया है कि, 'मैं दुबई की फूट स्ट्रीट में घूम रहा था कि, मैंने शेफ और वेटर के रूप में कई सेलेब्रिटीज को देखा, लेकिन यहां उनके लुक से बहुत कुछ खास दिखा. ये सब स्वयंसेवी थे. रमजान के पाक महीने में ये सब सेलेब्रिटीज जरूरतमंदों के लिए भोजन पका रहे थे और बांट रहे थे. इनकी महानता को देखते हुए मैं अपील करता हूं कि, भोजन को बेकार न फैंके, इसे किसी जरूरतमंद को जरूर दें. रमजान के इस मौके पर जितना हो सके दान करें और जरूरत से ज्यादा भोजन को जरूरतमंदों को बांट दें'.
Baba Siddique की Iftar Party में Salman Khan, Preity Zinta और अन्य सेलेब्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं