Ramzan 2020: इस्लाम धर्म को मानने वाले साल भर रमज़ान के पाक महीने का इंतजार करते हैं. 30 दिनों के रोजों के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ही ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr) मनाई जाएगी. यहां आपको बता दें कि 30 दिन के रोजों के बाद जो ईद आती है उसे ईद-उल-फितर कहा जाता है. इसे मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है. रोजे के दौरान रोजदार पूरे दिन 5 वक्त की नमाज अदा करते हैं.
रोजे की शुरुआत सेहरी से होती है और इफ्तार के साथ रोजा खोला जाता है. रमजान के इस पाक महीने को नेकियों का महिना भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस महीने की गई इबादत का सवाब बाकी महीनों के मुकाबले 70 गुना मिलता है. रमजान में रोजा नमाज के साथ कुरान पढ़ने की भी काफी फजीलत है, क्योंकि रमजान (Ramzan 2020) के महीने में 21वें रोजे को ही पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर ही अल्लाह ने ‘कुरान शरीफ' नाजिल किया था. यानी कुरान अस्तित्व में आया था. तो रमजान (Ramadan Shayari) पर आप भी अपने फेसबुक और व्हॉट्एप पर ये शायरी लगाइए और परिवार और दोस्तों को रमजान की मुबारकबाद दीजिए.
जिंदगी को रमज़ान जैसी बनाओ,
ताकी मौत ईद जैसी आए!
रमज़ान मुबारक दोस्तों
रमज़ान में हो जाएं सबकी मुराद पूरी,
मिले सबको ढेर सारी खुशी,
और ना रहे कोई इच्छा अधूरी!
कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना
कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाये तो बताना
रमज़ान मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे
कोई हमारी तरह कहे तो बताना
कितनी जल्दी ये अरमान गुज़र जाता है
प्यास लगती नहीं इफ्तार गुज़र जाता है
हम सब गुनहगारों की मगफिरत करे अल्लाह
इबादत होती नहीं और रमज़ान गुज़र जाता है
रहमतें बरसाने वाला महीना है,
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें,
दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में!
रमजान मुबारक
हम आपके दिल में रहते हैं,
इसलिए हर दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले
हैप्पी रमजान मुबारक कहते हैं
रहमतों की बारिश का महीना है दोस्तों,
ए मेरे मुल्क़ तुझको हो रमज़ान मुबारक़
वक्त तू परिंदे की तरह उड़ जाएगा,
गया वक्त फिर नहीं कभी आएगा,
करलो दिल भर कर नाइकें रमजान में,
रमज़ान तू महमान है, चला जाएगा!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं