विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2022

Raksha Panchami 2022: अगर किसी वजह से नहीं बंधवा पाए राखी तो रक्षा पंचमी का दिन है उत्तम, जानें विधि और महत्व

Raksha Panchami 2022: रक्षा पंचमी का दिन भी राखी बंधनवाने के लिए खास होता है. अगर किसी कारण से रक्षा बंधन के दिन राखी नहीं बंधवा पाए तो इस दिन राखी बंधवा सकते हैं.

Raksha Panchami 2022: अगर किसी वजह से नहीं बंधवा पाए राखी तो रक्षा पंचमी का दिन है उत्तम, जानें विधि और महत्व
Raksha Panchami 2022: भाद्रपद मास की रक्षा पंचमी का खास महत्व है.

Raksha Panchami 2022: रक्षा पंचमी भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाता है. इसे रेखा पंचमी या शांति के नाम के भी जाना जाता है. रक्षा पंचमी (Raksha Panchami) का पर्व मुख्य तौर पर उड़ीसा में मनाया जाता है. रक्षा पंचमी त्योहार (Raksha Panchami Festival) को लेकर मान्यता है कि अगर किसी कारण से रक्षा बंधन के दिन राखी ना बंधवा पाए तो इस दिन राखी बंधवा सकते हैं. आइए जानते हैं रक्षा पंचमी का महत्व, उपाय और पूजा विधि. 


 

रक्षा पंचमी पूजा विधि | Raksha Panchami 2022 Puja Vidhi

धार्मिक मान्यता के अनुसार, रक्षा पंचमी पर दूर्वा और सरसों से भगवान श्रीगणेश के हरिद्रा रूप का पूजन किया जाता है. साथ ही भगवान शिव के पंचवें रुद्रावतार भैरवनाथ की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि इस दिन ऐसा करने से घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि का आगमन होता है. रक्षा पंचमी के दिन गोगा पंचमी का भी पर्व मनाया जाता है. इस दिन गोगा देव और नाग देवता की पूजा का विधान है. ऐसे में इस दिन इन्हें दूध, पानी, रोली और अक्षत अर्पित करके संतान की लंबी आयु की कामना की जाती है.

Janmashtami 2022: लड्डू गोपाल को बेहद प्रिय हैं ये 5 चीजें, जन्माष्टमी की पूजा में जरूर करें शामिल

रक्षा पंचमी के दिन क्या करें | Raksha Panchami 2022 Upay

रक्षा पंचमी (Raksha Panchami) के दिन नाग, बैताल ब्रह्मराक्षस और दश दिगपाल आदि का खीर से पूजन करें. साथ ही रात के समय उनके निमित्त घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में खीर का भोग अर्पित करें. बाएं हाथ में ली हुई काले नमक की डली या उड़द पीले कपड़े में बांधकर घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में छुपाकर रख दें. धार्मिकम मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार पर बुरी नजर नहीं लगती है. 

रक्षा पंचमी का महत्व | Raksha Panchami Importance

रक्षा पंचमी (Raksha Panchami 2022) का त्योहार मुख्यरूप से उड़ीसा में मनाया जाता है. हालांकि अब इसे देश के कई अन्य हिस्सों में भी मनाया जाने लगा है. इस दिन भगवान शिव के पंचवें रुद्रावतार भैरवनाथ की पूजा होती है. मान्यता है कि यदि रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी नहीं सके तो रक्षा पंचमी के दिन राखी बांधी जा सकती है.

Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर बन रहे हैं अत्यंत दुर्लभ योग, जानें इस दिन क्या करना रहेगा शुभ और मंगलकारी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com