![Pradosh Vrat Puja: प्रदोष व्रत के दिन कुछ चीजों का दान करना माना जाता है बेहद शुभ, कहते हैं जीवन में आती है खुशहाली Pradosh Vrat Puja: प्रदोष व्रत के दिन कुछ चीजों का दान करना माना जाता है बेहद शुभ, कहते हैं जीवन में आती है खुशहाली](https://c.ndtvimg.com/2024-04/qp0vtcdg_pradosh-vrat_625x300_04_April_24.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Pradosh Vrat 2025: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत महत्व बताया गया है. इस पवित्र व्रत को करने से सभी प्रकार के दोष दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. खासकर यह व्रत कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्ति और भाग्योदय के लिए फलदायी माना जाता है. मान्यता है कि अगर व्यक्ति के जीवन में किसी भी तरह की बाधा आ रही है तो प्रदोष व्रत का पालन करने से अच्छे परिणाम मिलते हैं. फरवरी माह का पहला प्रदोष व्रत महाकुंभ (Mahakumbh) के दौरान पड़ रहा है जो इसे और भी विशेष बनाता है. इस अवसर पर कुछ विशिष्ट कार्य करने से व्यक्ति को लाभ हो सकता है. महाकुंभ के दौरान प्रदोष व्रत करने से इसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है. महाकुंभ जैसे विशेष अवसर पर व्रत रखने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक उन्नति होती है और समस्त बाधाएं दूर होती हैं.
Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा के दिन करेंगे ये काम तो पितृदोष से मिल जाएगी मुक्ति, जानें यहां
प्रदोष व्रत पर क्या दान करें
इस दिन विशेष पूजन, भगवान शिव की आराधना और मंत्र जाप करने से विशेष फल मिलता है. भक्तजन शिव मंदिर जाकर अभिषेक और पूजा करते हैं जिससे भगवान शिव (Lord Shiva) और देवी पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है. परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और व्यक्ति की व्यक्तिगत एवं प्रोफेशनल जीवन में उन्नति होती है. व्रत को पूरे विधि-विधान और श्रद्धा के साथ करना चाहिए ताकि मनचाहा फल मिल सके. प्रदोष व्रत के दिन कुछ दान (Pradosh Vrat Daan) जरूर करना चाहिए. यह फलदायी माना जाता है. आइए जानते हैं कि इस मौके पर क्या दान करें.
काले तिल का दान होता है शुभइस दिन काले तिल का दान करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. साथ ही, शनि के बुरे प्रभाव से मुक्ति मिलती है. शनि ग्रह के प्रभाव को कम करने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए भी काले तिल का दान अत्यधिक फलदायी होता है. यह माना जाता है कि जिन व्यक्तियों की कुंडली में शनि का प्रतिकूल प्रभाव होता है उन्हें काले तिल का दान विशेष रूप से करना चाहिए. इससे जीवन में आने वाली कठिनाइयों और समस्याओं का नाश होता है और व्यक्ति को कष्टों से मुक्ति मिलती है. ऐसा माना जाता है कि इस दान से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति के जीवन में सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं.
धन का दान करेंप्रदोष व्रत के दिन धन का दान करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति और आर्थिक समृद्धि आती है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष व्रत के दिन धन का दान करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और घर में उनकी कृपा बनी रहती है. यह दान न केवल आर्थिक दृष्टि से बल्कि आध्यात्मिक दृष्टि से भी जरूरी होता है. इस दिन दान करने से व्यक्ति के समस्त पाप नष्ट होते हैं और पुण्य मिलता है. दान में व्यक्ति अपने सामर्थ्य के अनुसार धन का कुछ हिस्सा समाज के जरूरतमंद लोगों में बांट सकता है.
वस्त्र के दान का महत्वयह मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन वस्त्र दान करने से शिव भगवान की विशेष कृपा मिलती है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन शिवलिंग (Shivling) पर जल चढ़ाने के साथ-साथ वस्त्र दान करने का भी विधान है. वस्त्र दान जरूरतमंदों की मदद करता है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यक्तियों को विशेष रूप से इस दिन वस्त्र दान करने की सलाह दी जाती है.
वैदिक पंचांग के अनुसार प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्तप्रदोष व्रत की शुरुआत 9 फरवरी 2025, रविवार को शाम 07:25 बजे होगी और इसका समापन 10 फरवरी 2025, सोमवार को शाम 06:57 बजे होगा. प्रदोष काल को ध्यान में रखते हुए, इस माह का पहला प्रदोष व्रत 9 फरवरी,रविवार को रखा जाएगा. रविवार के दिन पड़ने के चलते इसे रवि प्रदोष व्रत कहा जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं