9 महीने बाद आज से खुला पशुपतिनाथ मंदिर, दर्शन के लिए होंगे ये नियम

मंदिर में भगवान पशुपति नाथ के दर्शन हेतु आने वाले भक्तों को कोरोना वायरस को देखते हुए जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

9 महीने बाद आज से खुला  पशुपतिनाथ मंदिर, दर्शन के लिए होंगे ये नियम

9 महीने बाद आज से खुला पशुपतिनाथ मंदिर, दर्शन के लिए होंगे ये नियम

नेपाल के काठमांडू में स्थित प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के कपाट कोरोना काल में 9 महीने तक बंद रहने के बाद आज खुल गए हैं. पशुपति एरिया डेवलपमेंट ट्रस्ट के मुताबिक़, कोरोना काल में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और प्रोटोकॉल के तहत मंदिर को बंद किया गया था. लेकिन, अब मंदिर को खोल दिया गया है.

भक्तों को मंदिर में प्रवेश करते वक्त मास्क लगाना जरूरी होगा. दर्शन के लिए क्यू यानी कि लाइन में खड़े भक्तों को एक दूसरे से कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखनी होगी. विकास कोष की तरफ से मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों हेतु सैनिटाइज की व्यवस्था की गई है. उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए 20 मार्च 2019 को बंद कर दिए गए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बिना हाथ लगाए बज जाएगी पशुपतिनाथ मंदिर की घंटी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान