Grah Gochar after Diwali; ज्योतिष शास्त्रों (Astrology) की गणना के अनुसार नवंबर माह में सात ग्रहों की चाल में बदलाव होने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के चाल में बदलाव (Grah Gochar ) को बहुत प्रभाव महत्वपूर्ण होता है और इसका सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है. यह प्रभाव सकारात्मक और नकारात्मक दोनों हो सकते हैं और किसी के राशिफल में अच्छा तो किसी के राशिफल ( Rashifal) में बुरा प्रभाव डाल सकते हैं. आइए जानते हैं नवंबर माह में किन सात ग्रहों की चाल में आने वाला है बदलाव और इससे किन राशियों को मिलने वाला है अपार धन और साथ ही होने वाली है शोहरत की बरसात………
ये ग्रह बदलेंगे अपनी चाल
-7 नवंबर गुरुवार को दिन में 3 बजकर 39 मिनट पर शुक्र धनु राशि में प्रवेश करने वाले हैं
-10 नवंबर रविवार को रात 11 बजकर 31 मिनट पर छाया ग्रह राहु उत्तरा भाद्रपद में गोचर करेंगे
-इसी दिन इसी समय केतु उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे
-16 नवंबर शनिवार को सुबह 7 बजकर 41 मिनट पर ग्रहों के राजा सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे
-28 नवंबर गुरुवार को दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर गुरु ग्रह रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे
नवंबर में मार्गी और वक्री होने वाले ग्रह
- 15 नवंबर शुक्रवार को शाम को 7 बजकर 51 मिनट पर शनिदेव मार्गी हो जाएंगे
-26 नवंबर मंगलवार को शाम 8 बजकर 11 मिनट पर बुध ग्रह व्रकी चाल चलना शुरू करेंगे
राशियों पर प्रभाव
मेष राशि
मेष राशि के जातकों को ग्रहों के प्रभाव से करियर, नौकरी और व्यापार में नवीन अवसर प्राप्त हो सकते हैं. आय में वृद्धि संभव है. नौकरी में तरक्की मिल सकती है और व्यवसाय में विस्तार के योग हैं.
मिथुन राशि
बुध ग्रह से शुभ प्रभाव से मिथुन राशि के जातकों को व्यापार में लाभ हो सकता है. गुरु की कृपा से आय के नए साधन बन सकते हैं. काम में स्थिरता प्राप्त होगी.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय लाभकारी हो सकता है. कारोबार के लिए की गई यात्राएं सफल साबित हो सकती हैं. नई योजनाएं सफल हो सकती हैं और आया में इजाफा संभव है. नौकरी में बदलाव से बेहतर भविष्य बन सकता है.
तुला राशि
ज्ञान और बुद्धि की मदद से आय के नए साधन प्राप्त कर सकते हैं. नौकरी वाले जातकों स्थिरता प्राप्त होगी. परिवार के सदस्यों से पूरा सहयोग मिलेगा और प्रेम संबंध बेहतर होंगे.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को निवेश से लाभ मिल सकता है. व्यापार में भी लाभ इनकम बढ़ सकती है. पारिवारिक जीवन में सुख बढ़ेगा और धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए अच्छा समय आने वाला हे. व्यापार में लाभ से आय बढ़ सकती है. नौकरी में बेहतर भविष्य बन सकता है. दोस्तों और परिजनों के साथ संबेध बेहतर होंगे.
कुंभ राशि
इस राशि के जातकों के संबंध बेहतर होने वाले हैं. इससे पारिवारिक और व्यवसायिक दोनों ही जीवन में फायदा होगा. सामाजिक जीवन में पद और प्रतिष्ठा बढ़ सकती है. सेहत बेहतर होने से राहत अनुभव कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं