Purnima 2025 List: सनातन हिंदू परंपरा में पूर्णिमा व्रत, स्नान और दान का बहुत महत्व बताया जाता है. पंचांग (Panchang) के मुताबिक हर महीने में शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी की अगली तिथि पूर्णिमा (Purnima) कहलाती है. पूर्णिमा या पूर्णमासी मतलब जिस रात को पूर्ण चंद्रमा का दर्शन होता है. पूर्णिमा की तिथि को काफी पवित्र माना जाता है. शास्त्रों में पूर्णिमा के दिन गंगा समेत पवित्र नदियों (Divine Rivers) में स्नान करने के बाद व्रत रखे जाने और जरूरतमंदों को दान दिए जाने से पुण्यों की प्राप्ति की बात बताई गई है.
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में त्रिवेणी में होता है शाही स्नान, जानिए संगम में शाही स्नान का कारण और महत्व
पूर्णिमा के दिन भगवान सत्यनारायण, माता लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा
पूर्णिमा के व्रत वाले दिन सनातनी हिंदू घरों में भगवान सत्यनारायण, माता लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा करने की परंपरा भी चली आ रही है. हिंदू पंचांग में हर महीने में 30 दिन ही होते हैं और उनकी तिथियों की गणना का अपना खास तरीका होता है. इसलिए कभी-कभी पूर्णिमा का व्रत, स्नान और दान एक ही दिन होता है और कई बार इसे अलग-अलग दिन किया जाता है. इसका मतलब है कि पूर्णिमा का व्रत एक दिन पहले और स्नान-दान अगले दिन किया जाता है.
हिंदू पंचांग और अंग्रेजी ग्रैगेरियन कैंलेडर में पूर्णिमा का क्या है अंतर?
प्रचलित अंग्रेजी ग्रैगरियन कैलेंडर के मुताबिक, एक साल में 12 महीने होने से 12 पूर्णिमा ही होती हैं, लेकिन हिंदू पंचांग में हर चार साल में अधिकमास या पुरुषोत्तम मास के कारण एक साल में 13 पूर्णिमा होती है. अब कुछ ही दिनों में अंग्रेजी कैलेंडर बदलने वाला है. साल 2024 खत्म होने के साथ ही नया साल 2025 शुरू होने वाला है. आइए, जानते हैं कि नए साल 2025 में कितनी बार पूर्णिमा होगी. पूर्णिमा का व्रत, स्नान और दान कब होगा. साथ ही नए साल 2025 की पहली पूर्णिमा कब है?
साल 2025 में कितनी बार पूर्णिमा होगी? व्रत, स्नान और दान कब होगा (How many times will there be a full moon in the year 2025?)
अंग्रेजी कैंलेडर के नए साल का पहला महीना जनवरी हिंदू पंचाग के पौष माह के साथ शुरू होगा. इसलिए जनवरी में ही अंग्रेजी नए साल 2025 की पहली पूर्णिमा होगी. पंचांग के मुताबिक, पौष पूर्णिमा की तिथि का प्रारंभ 13 जनवरी को सुबह 05 बजकर 03 मिनट से होगा और 14 जनवरी की सुबह 03 बजकर 56 मिनट तक पूर्णिमा की तिथि रहेगी. भगवान सूर्य को उदय और अस्त से जुड़ी मान्यताओं के मुताबिक, पौष पूर्णिमा 13 जनवरी (सोमवार) को होगी.
पौष पूर्णिमा को प्रयागराज महाकुंभ का शुभारंभ और पहला शाही स्नान
इसलिए 13 जनवरी को नए साल की पहली पूर्णिमा है. इस एक दिन में ही पौष पूर्णिमा का स्नान, दान और व्रत किया जाएगा. पौष पूर्णिमा पर सुबह जल्दी स्नान करने के बाद गरम कपड़े, कंबल, तिल, गुड़, चावल और चंद्रमा से जुड़ी वस्तुओं का दान करने से जन्म कुंडली में स्थित चंद्र दोष का निवारण होता है. पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर यानी 13 जनवरी से ही प्रयागराज में हर 12 साल पर लगने वाले महाकुंभ का शुभारंभ और गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम पर पहला शाही स्नान भी होगा.
साल 2025 की 12 पूर्णिमा और व्रत, स्नान, दान की तिथियों की पूरी सूची (Complete list of 12 Purnima and fasting, bathing, donation dates of the year 2025)
नए साल 2025 में 12 पूर्णिमा होगी. हालांकि, कई बार व्रत, स्नान और दान की तिथियों में अंतर होगा. अंग्रेजी और भारतीय महीने के मुताबिक साल 2025 में पड़ने वाले पूर्णिमा व्रत, स्नान और दान की पूरी सूची देखते हैं.
1. 13 जनवरी 2025 (सोमवार) - पौष पूर्णिमा व्रत, स्नान और दान
2. 11 फरवरी 2025 (मंगलवार) - माघ पूर्णिमा व्रत
12 फरवरी 2025 (बुधवार) - माघ पूर्णिमा स्नान और दान
3. 13 मार्च 2025 (बृहस्पतिवार) - फाल्गुन पूर्णिमा व्रत
14 मार्च 2025 (शुक्रवार) - फाल्गुन पूर्णिमा स्नान और दान
4. 12 अप्रैल 2025 (शनिवार) - चैत्र पूर्णिमा व्रत, स्नान और दान
5. 12 मई 2025 (सोमवार) - वैशाख पूर्णिमा व्रत, स्नान और दान
6. 10 जून 2025 (मंगलवार) - ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत
11 जून 2025 (बुधवार) - ज्येष्ठ पूर्णिमा स्नान-दान
7. 10 जुलाई 2025 (बृहस्पतिवार) - आषाढ़ पूर्णिमा व्रत, स्नान और दान
8. 9 अगस्त 2025 (शनिवार) - श्रावण पूर्णिमा व्रत
10 अगस्त 2025 (रविवार) - श्रावण पूर्णिमा स्नान और दान
9. 7 सितंबर 2025 (रविवार) - भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, स्नान और दान
10. 6 अक्टूबर 2025 (सोमवार) - आश्विन पूर्णिमा व्रत
7 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) - आश्विन पूर्णिमा स्नान और दान
11. 5 नवम्बर 2025 (बुधवार) - कार्तिक पूर्णिमा व्रत, स्नान और दान
12. 4 दिसम्बर 2025 (बृहस्पतिवार) - मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत, स्नान और दान
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं