विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2023

Nazar Dosh Upay: अगर बुरी नज़र से हैं परेशान, तो आज़माएं ये उपाय

Nazar Dosh Upay: अगर आपका स्वास्थ्य खराब रहने लगा है, या आपका किसी काम में मन नहीं लगता, या आपके बिज़नेस-करियर में बाधा आने लगी है और आपको लगता है कि ये सब बुरी नज़र की वजह से यानि नज़र दोष की वजह से हुआ है तो आपको फौरन नज़र दोष के उपायों को आज़माना चाहिए.

Nazar Dosh Upay: अगर बुरी नज़र से हैं परेशान, तो आज़माएं ये उपाय
बुरी नज़र से बचाएंगे ये उपाय (फोटो: Getty)

Nazar Dosh Upay: कई बार ऐसा होता है कि करियर में मेहनत करने के बावजूद आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलते, या पढ़ाई में मन नहीं लगता, घर में कलह-क्लेश बना रहता है, घर में शांति का माहौल नहीं होता और आए दिन किसी न किसी का स्वास्थ्य खराब रहता है. ये सबकुछ नज़र दोष की वजह से भी हो सकता है. आइए जानते हैं कि नज़र दोष से छुटकारा पाने के लिए आप क्या-क्या उपाय कर सकते हैं.

पुराने समय से ही लोग बुरी नज़र को दूर करने के लिए कई तरह के उपाय आज़माते आ रहे हैं. यहां हम आपको कुछ आसान नज़र दोष उपाय बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

बुरी नज़र उतारने के उपाय

  • नज़र लगे व्यक्ति के सिर पर से तांबे के लोटे में पानी और ताजे फूल लेकर 11 बार उतारें. इसके बाद उस पानी को किसी पेड़ के नीचे या फिर गमले में डाल दें. 
  • बुरी नज़र उतारने के लिए थोड़ा सा सेंधा नमक लेकर सिर के ऊपर से 7 बार उतारें, फिर इसे एक गिलास पानी में डाल दें. इसके बाद इसे फेंक दें.
  • खाना खाने में मन नहीं लगता है तो इमली की 3 टहनियां लेकर सिर के ऊपर से 7 बार उतार लें. इसके बाद इसे जला दें.
  • सूखी लाल मिर्च को सिर से सात बार उतारें फिर इसे जला दें. 
  • काले धागे को हाथ या पैर में बांधने से बुरी नज़र से छुटकारा मिल सकता है.
  • हनुमान चालीसा एवं बजरंग बाण का जाप करने से भी नज़र दोष से बचा जा सकता है.
  • बुरी नज़र से बचने के लिए पंचमुखी या हनुमान जी का लॉकेट धारण करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com