
Chaitra Navratri niyam 2025 : पूरे घर में पूजा घर सबसे अहम स्थान होता है. यहां की सकारात्मक ऊर्जा पूरे परिवार के हर सदस्य पर पड़ती है. अभी नवरात्र चल रहा है, अगर आपने अपने घर में माता की चौकी लगाई है तो फिर आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना जरूरी है.आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ० अरविन्द मिश्र से नवरात्रि में माता की पूजा (navratri puja kaise karen) करते समय किन बातों (what should not to do in navratri) का ध्यान रखना जरूरी है.
डॉ० अरविन्द के अनुसार नवरात्रि में की गई साधना हजारों गुणा पुण्य फल प्रदान करने वाली होती है. ऐसे में आप अपने मन्दिर अथवा पूजा चौकी को लगाते समय 12 बातों का ध्यान रखेंगें, तो नवरात्रि व्रत (navratri vrat 2025) का पूर्ण फल मिलेगा.
माता की चौकी लगाने के नियम - mata chowki niyam
- घर के मंदिर या पूजा चौकी पर काला, बैंगनी, नीला कपड़ा भूलकर भी न बिछाएं. हमेशा लाल कपड़े का ही आसन मंदिर और माता की चौकी पर लगाएं.
- इसके साथ मंदिर अथवा पूजा चौकी पर एक लाल तिकोनी ध्वजा या झंडा अवश्य लगाएं.
- अपने कलश पर लाल कपड़े में लपेट कर हरा नारियल जरूर रखें.
- माता को हमेशा पूजा चौकी पर गेहूं बिछाकर ही बिठाएं.
- माता के मंदिर में अथवा पूजा चौकी के पास आम अथवा अशोक के पत्ते लगाएं.
- माता का मंदिर अथवा पूजा चौकी घर के पूर्व और उत्तर, या पूर्व का मध्य, या उत्तर के मध्य में ही लगाएं.
- हमेशा माता की पूजा करते समय ऊन का बना लाल आसान ही प्रयोग करें.
- माता की पूजा करने वाले लोग मीट, मदिरा, लहसुन, प्याज का सेवन न करें.
- जमीन पर सोएं, ब्रह्मचर्य का पालन करें , हमेशा पूर्व या उत्तर मुख होकर पूजा करें.
- व्रती व्यक्ति काले, नीले, बैंगनी रंग के कपड़े धारण न करें.
- व्रत करने वालों को दूसरों के यहां कुछ भी खाने से बचना चाहिए.
- पूजा के बर्तन सोने, चांदी, पीतल और तांबे के हों और आप उनको रोज साफ करके ही पूजा में इस्तेमाल करें.
- अगर आप नौ दिन का व्रत हैं, तो फिर इस दौरान किसी से लड़ाई-झगड़ा और अभद्र भाषा का प्रयोग न करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं