
Astro tips for navratri puja : 30 मार्च से चैत्र नवरात्र का 9 दिन का पर्व शुरू हो चुका है. इस दौरान दुर्गा मां के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाएगी. हर दिन मां के अलग-अलग रूप की पूजा, पाठ और आरती विधिवत की जाएगी. आपको बता दें कि नवरात्रि के नौ दिन का व्रत कलश स्थापना के साथ शुरू होता है. कलश स्थापना के साथ अखंड ज्योति भी मां की प्रतिमा के सामने जलाई जाती है, जो सुख -समृद्धि का कारक माना जाता है. नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योति बुझने न पाए इस बात का खास ख्याल रखा जाता है. वहीं, नवरात्र में दीया किस तेल से जलाएं और किस दिशा में रखें, इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है. ऐसे में आइए आज इस लेख में जानते हैं आगरा के ज्योतिषाचार्य डॉ० अरविन्द मिश्र से की चैत्र नवरात्रि में अखंड ज्योति कैसे जलाएं?
साल का दूसरा चंद्र और सूर्य ग्रहण लगेगा किस दिन, यहां जानिए तारीख और भारत में नजर आएगा या नहीं
चैत्र नवरात्रि में अखंड ज्योति कैसे जलाएं? How to light akhand jyoti Chaitra Navratri?
ज्योतिषाचार्य डॉ० अरविन्द मिश्र का कहना है कि चैत्र माह में पड़ने वाले नवरात्र के दौरान देवी जी की आराधना में शुद्धता और पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है. 9 दिन के इस पर्व में मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने दीपक देसी घी का ही जलाना चाहिए. वहीं, अखंड ज्योति भी देशी घी की ही जलानी चाहिए.
देवी जी के दीपक में किसी भी प्रकार के तेल का प्रयोग करना वर्जित होता है. दिया चौकी के दक्षिण पूर्व के कोने पर रखें और दीपक के नीचे गेहूं जरूर रखिए.
चैत्र नवरात्रि नियम - Rules related to Chaitra Navratri fast
- नवरात्रि के समय तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.
- शराब, तंबाकू और मांसाहारी चीजें खाने से बचें.
- नाखून, बाल और दाढ़ी न काटें.
- अगर व्रत हैं तो सेंधा नमक का सेवन करें.
- चमड़े से बनी चीजों का इस्तेमाल बिल्कुल न करिए.
- नवरात्रि के दौरान काले रंग के कपड़े पहनने से बचें.
- किसी से झूठ और अपशब्द न बोलिए.
- नवरात्रि के समय घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखिए.
- 9 दिन तक खाने में सरसों और तिल का सेवन नहीं करें.
- नवरात्रि के दौरान सुबह शाम मां की आरती और पूजा जरूर करिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं