Chaitra Navratri 2020: नवरात्रि के इन नौ दिनों में करें दुर्गा चालीसा का पाठ, होगी हर मनोकामना पूरी

Durga Chalisa: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के दौरान प्रत्येक दिन दुर्गा चालीसा (Durga Chalisa) का पाठ करने का विधान है. कहते हैं कि नवरात्रि में दुर्गा चालीस का पाठ करना बेहद कल्‍याणकारी और पुण्‍यकारी है. 

Chaitra Navratri 2020: नवरात्रि के इन नौ दिनों में करें दुर्गा चालीसा का पाठ, होगी हर मनोकामना पूरी

Durga Chalisa: नवरात्र में दुर्गा चालीसा पढ़ने का विधान है

नई दिल्ली:

चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri) शुरू हो चुके हैं. इस दौरान आदि शक्ति यानी कि मां दुर्गा (Maa Durga) के सभी नौ रूपों की पूजा की जाती है. मान्‍यता है कि इस दौरान जो भी साधक सच्‍चे मन से मां की पूजा करता है और उन्‍हें भोग लगाता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है और मां सभी कष्‍टों का नाश करती हैं. नवरात्रि (Navratri) के दौरान प्रत्येक दिन दुर्गा चालीसा (Durga Chalisa) का पाठ करने का विधान है. कहते हैं कि नवरात्रि में दुर्गा चालीस का पाठ करना बेहद कल्‍याणकारी और पुण्‍यकारी है. 

दुर्गा चालीसा

नमो नमो दुर्गे सुख करनी।
नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी॥

निरंकार है ज्योति तुम्हारी।
तिहूं लोक फैली उजियारी॥
शशि ललाट मुख महाविशाला।

नेत्र लाल भृकुटि विकराला॥

रूप मातु को अधिक सुहावे।
दरश करत जन अति सुख पावे॥

तुम संसार शक्ति लै कीना।
पालन हेतु अन्न धन दीना॥

अन्नपूर्णा हुई जग पाला।
तुम ही आदि सुन्दरी बाला॥
प्रलयकाल सब नाशन हारी।
तुम गौरी शिवशंकर प्यारी॥

शिव योगी तुम्हरे गुण गावें।
ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें॥

रूप सरस्वती को तुम धारा।
दे सुबुद्धि ऋषि मुनिन उबारा॥

धरयो रूप नरसिंह को अम्बा।
परगट भई फाड़कर खम्बा॥
रक्षा करि प्रह्लाद बचायो।
हिरण्याक्ष को स्वर्ग पठायो॥

लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं।
श्री नारायण अंग समाहीं॥

क्षीरसिन्धु में करत विलासा।
दयासिन्धु दीजै मन आसा॥

हिंगलाज में तुम्हीं भवानी।
महिमा अमित न जात बखानी॥
मातंगी अरु धूमावति माता।
भुवनेश्वरी बगला सुख दाता॥

श्री भैरव तारा जग तारिणी।
छिन्न भाल भव दुःख निवारिणी॥

केहरि वाहन सोह भवानी।
लांगुर वीर चलत अगवानी॥

कर में खप्पर खड्ग विराजै।
जाको देख काल डर भाजै॥
सोहै अस्त्र और त्रिशूला।
जाते उठत शत्रु हिय शूला॥

नगरकोट में तुम्हीं विराजत।
तिहुंलोक में डंका बाजत॥

शुंभ निशुंभ दानव तुम मारे।
रक्तबीज शंखन संहारे॥

महिषासुर नृप अति अभिमानी।
जेहि अघ भार मही अकुलानी॥
रूप कराल कालिका धारा।
सेन सहित तुम तिहि संहारा॥

परी गाढ़ संतन पर जब जब।
भई सहाय मातु तुम तब तब॥

अमरपुरी अरु बासव लोका।
तब महिमा सब रहें अशोका॥

ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी।
तुम्हें सदा पूजें नर-नारी॥
प्रेम भक्ति से जो यश गावें।
दुःख दारिद्र निकट नहिं आवें॥

ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई।
जन्म-मरण ताकौ छुटि जाई॥

जोगी सुर मुनि कहत पुकारी।
योग न हो बिन शक्ति तुम्हारी॥

शंकर आचारज तप कीनो।
काम अरु क्रोध जीति सब लीनो॥
निशिदिन ध्यान धरो शंकर को।
काहु काल नहिं सुमिरो तुमको॥

शक्ति रूप का मरम न पायो।
शक्ति गई तब मन पछितायो॥

शरणागत हुई कीर्ति बखानी।
जय जय जय जगदम्ब भवानी॥

भई प्रसन्न आदि जगदम्बा।
दई शक्ति नहिं कीन विलम्बा॥
मोको मातु कष्ट अति घेरो।
तुम बिन कौन हरै दुःख मेरो॥

आशा तृष्णा निपट सतावें।
रिपू मुरख मौही डरपावे॥

शत्रु नाश कीजै महारानी।
सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी॥

करो कृपा हे मातु दयाला।
ऋद्धि-सिद्धि दै करहु निहाला।
जब लगि जिऊं दया फल पाऊं ।
तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊं ॥

दुर्गा चालीसा जो कोई गावै।
सब सुख भोग परमपद पावै॥

देवीदास शरण निज जानी।
करहु कृपा जगदम्ब भवानी॥

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

॥ इति श्री दुर्गा चालीसा सम्पूर्ण ॥