विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2018

नर्मदा जयंती पर होगा भव्य कार्यक्रम, 2 दिन मनाया जाएगा महोत्सव

पूरे मध्य प्रदेश में यह जयंती बड़े ही धूमधाम से हर साल मनाई जाती है, खासकर अमरकंटक में. नर्मदा नदी का जन्म स्थान अमरकंटक ही है.

नर्मदा जयंती पर होगा भव्य कार्यक्रम, 2 दिन मनाया जाएगा महोत्सव
नर्मदा जयंती पर होंगे भव्य कार्यक्रम
नई दिल्ली: इस वर्ष नर्मदा जयंती 24 जनवरी को मनाई जाएगी. पूरे मध्य प्रदेश में यह जयंती बड़े ही धूमधाम से हर साल मनाई जाती है, खासकर अमरकंटक में. नर्मदा नदी का जन्म स्थान अमरकंटक ही है. इस मौके पर नर्मदा नदी के तट पर मौजूद गांवों में नर्मदा आरती और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को यहां नर्मदा जयंती महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. नर्मदा जयंती महोत्सव के कार्यक्रम 25 जनवरी को भी जारी रहेंगे.

Haj Yatra Subsidy: कैसे शुरू हुई हज के लिए सब्सिडी, सरकार ने क्यों किया खत्म

मुख्यमंत्री चौहान ने संबंधित जिलाधिकारियों और प्रशासनिक अमले तथा नगरपालिकाओं को नर्मदा महोत्सव की तैयारियों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि वह स्वयं अमरकंटक, डिंडौरी, बरमान घाट, बुदनी, जैत, शाहगंज, नेमावर, मंडलेश्वर में नर्मदा जयंती कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

बसंत पंचमी 2018: सरस्‍वती पूजा की व‍िध‍ि, मंत्र, शुभ मुहूर्त, कामदेव पूजन और महत्‍व

इस समीक्षा बैठक में तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा जनअभियान परिषद के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. 

INPUT - IANS

 देखें वीडियो - नर्मदा बांध की ऊंचाई बढ़ने का विरोध

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com