
Nag Panchami 2025 puja vidhi: हिंदू धर्म में नाग देवता (Naag Devta) की पूजा का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है. मान्यता है कि नागपंचमी के पावन पर्व पर जो व्यक्ति नाग देवता की विधि-विधान से पूजा करता है, उसे सर्पदंश समेत तमाम रह के विष का भय नहीं रहता है. हिंदू मान्यता (Hindu belief) के अनुसार जिस प्रकार भगवान शिव ने समुद्र मंथन से निकले हलाहल विष को पीकर सृष्टि की रक्षा की थी, उसी प्रकार नाग देवता भी वायु में फैले विष तत्व को ग्रहण कर जगत के लोगों की विष से रक्षा करते हैं. यही कारण है कि देश भर में जहां कहीं भी नाग देवता के मंदिर हैं, वहां पर हर साल नागपंचमी पर बड़ा मेला (Naag Panchami Mela) लगता है. आइए जानते हैं कि नागपंचमी के पावन अवसर पर नाग देवता का आशीर्वाद पाने के लिए क्या करना और क्या भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
नाग पंचमी पर क्या करना चाहिए
- नाग पंचमी के दिन नाग पूजा के लिए लोग मिट्टी, गोबर, लकड़ी, चांदी, सोने या फिर संदल से नाग की प्रतिमा बनवाकर पूजते हैं. कई जगह पर लोग जीवित सांप लेकर घूमते हैं, जिनका लोग दर्शन एवं पूजन करके पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं.
- नाग पंचमी के दिन बांबी में सूखे चावल और दूध डाल कर आठ प्रमुख नागों से सुख-सौभाग्य की प्रार्थना की जाती है.
- नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर लगे नाग देवता की मूर्ति पर कच्चा दूध और गंगाजल (Gangajal) चढ़ाना चाहिए. साथ ही साथ नाग देवता की पूजा का पुण्य फल पाने के लिए भगवान शिव (Lord Shiva) की विशेष पूजा अवश्य करनी चाहिए.
- नाग पंचमी के दिन नाग देवता के मंत्रों और सर्प सूक्त ( का विशेष रूप पाठ और जप करना चाहिए.
- मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन घर के मुख्य द्वार पर नाग देवता का चित्र बनाकर पूजा करने पर आर्थिक दिक्कतें दूर होती हैं.
- यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है या फिर आप राहु-केतु के कष्टों से परेशान चल रहे हैं तो नाग पंचमी के दिन चांदी के नाग-नागिन भगवान शिव को अर्पित करके बहते जल में प्रवाहित करना चाहिए. यदि संभव हो तो किसी योग्य विद्वान से कालसर्प की विधि-विधान से पूजा करवानी चाहिए.
नाग पंचमी पर क्या नहीं करना चाहिए
- हिंदू मान्यता के अनुसार नाग पंचमी के दिन जमीन को खोदना, हल चलाना, हल को उठाना और फूल तोड़ना मना होता है. मान्यता है कि इस दिन जमीन की खुदाई करने पर पृथ्वी के भीतर रहने वाले नाग चोटिल हो सकते हैं.
- नाग पंचमी के दिन किसी भी सर्प को चोटिल करना और उसे मारना बड़ा पाप माना जाता है. यदि किसी के घर के आस-पास सर्प निकलता है तो उसे पकड़वाकर दूर कहीं छोड़ दिया जाता है.
- नाग पंचमी के दिन यदि किसी व्यक्ति के द्वारा गलती से सांप की मृत्यु हो जाए तो उसे अपशकुन माना जाता है. इस पाप से बचने के लिए व्यक्ति को उस नाग की अंत्येष्टि करने तथा चांदी के नाग-नागिन बनवाकर किसी शिव मंदिर में चढ़ाने का विधान है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं