विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2019

Eid-E-Milad 2019: 'ज्ञानियों के साथ बैठना इबादत है', पढ़ें पैगंबर मोहम्मद के पवित्र उपदेश

Eid-E-Milad 2019: पैगंबर हजरत मोहम्मद ने ही इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान की शिक्षाओं का उपदेश दिया था. यहां पढ़ें उनके सभी पवित्र संदेश. 

Eid-E-Milad 2019: 'ज्ञानियों के साथ बैठना इबादत है', पढ़ें पैगंबर मोहम्मद के पवित्र उपदेश
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश
नई दिल्ली:

Eid-E-Milad-Un-Nabi 2019: इस्लाम के अनुसार ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid Milad Un Nabi) या ईद-ए-मिलाद  को पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिवस के तौर पर मनाया जाता है. मान्यता है कि हजरत मोहम्मद इस्लाम धर्म के संस्थापक थे. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक इस्लाम के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख, 571ईं. के दिन ही इस्लाम के सबसे महान नबी और आखिरी पैगंबर का जन्म हुआ था, जो कि इस बार 10 नवंबर को यानी आज है. हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को प्रार्थनाएं, जुलूस और उनके पवित्र संदेशों को पढ़कर मनाया जाता है. बता दें पैगंबर हजरत मोहम्मद ने ही इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान की शिक्षाओं का उपदेश दिया था. यहां पढ़ें उनके सभी पवित्र संदेश. 

Eid Ul Milad: 10 नवंबर को है ईद-ए-मिलाद, जानिए इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर हजरत मोहम्मद के बारे में खास बातें

सबसे अच्छा आदमी वह है
जिससे मानवता की भलाई होती है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


जो ज्ञान का आदर करता है
वह मेरा आदर करता है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


विद्वान की कलम की स्याही
शहीद के खून से अधिक पाक है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


अत्याधिक ज्ञान अत्याधिक इबादत से बेहतर है
दीन का आधार संयम है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


ज्ञान को ढूंढने वाला अज्ञानियों के बीच
वैसा ही है जैसे मुर्दों के बीच जिंदा
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


ज्ञानियों के साथ बैठना इबादत है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


मजदूर को उसका मेहनताना
उसके पसीने के सूखने से पहले दे दें
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


वह आदमी जन्नत में दाखिल नहीं हो सकता
जिसके दिल में घमंड का एक कण भी मौजूद हो
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


जिसके पास एक दिन और एक रात का भी खाना है
 उसके लिए भीख मांगना मना है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


सबसे अच्छा मुसलमान घर वह है
जहां यतीम पलता है
सबसे बुरा मुसलमान घर वह है
जहां यतीम के साथ दुर्वव्यवहार किया जाता है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


भूखे को खाना दो, बीमार की देखभाल करो
अगर कोई अनुचित रूप से बंदी बनाया गया है तो उसे मुक्त करो
आफत के मारे प्रत्येक व्यक्ति की सहायता करो
भले ही वह मुसलमान हो या गैर मुस्लिम
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


जो ज्ञान की खोज में घर-बार छोड़ देता है
वह अल्लाह के रास्ते पर चलता है
यहां तक के वह वापस लौटे
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


जो व्यक्ति कदम उठाए ज्ञान पाने के लिए
उसके कदम उठाने से पहले
उसके गुनाह माफ कर दिए जाते हैं
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश


अल्लाह के सभी प्राणी उसका परिवार हैं
अल्लाह उसे सबसे अधिक चाहता है
जो अल्लाह के प्राणियों की ज्यादा से ज्यादा भलाई करता है
पैगंबर मोहम्मद के पवित्र संदेश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव में बप्पा को लगाएं उनकी प्रिय चीजों का भोग, पूरी होगी सभी मनोकामना
Eid-E-Milad 2019: 'ज्ञानियों के साथ बैठना इबादत है', पढ़ें पैगंबर मोहम्मद के पवित्र उपदेश
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Next Article
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com