Masik Durga Asthami 2021: आज मासिक दुर्गा अष्टमी है. दुर्गा अष्टमी पौष मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथी को हर महीने मनाई जाती है. दुर्गा अष्टमी के दिन भक्त मां दुर्गा की उपासना करते हैं. कई लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं और मां की आरती और भजन करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन दुर्गा मंत्रों का जाप करने से घर में सुख- समृद्धि आती है. इसे दुर्गाष्टमी, मासिक दुर्गाष्टमी, मास दुर्गाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है.
मासिक दुर्गाष्टमी की तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त:
मासिक दुर्गाष्टमी जनवरी 2021 तिथि: गुरुवार, 21 जनवरी 2021
पौष, शुक्ल अष्टमी आरंभ- 20 जनवरी, बुधवार को दोपहर 01 बजकर 14 मिनट पर.
पौष, शुक्ल अष्टमी समाप्त- 21 जनवरी, गुरुवार दोपहर 03 बजकर 50 मिनट पर.
मासिक दुर्गा अष्टमी पर पूजा करने की ये है विधि
- मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठें.
- स्नान करके लाल रंग के साफ-सुथरे कपड़े पहनकर माता के सामने घी का दीया जलाएं.
- माता को लाल रंग के फूल चढ़ाएं.
- मां को 16 श्रृंगार का सामान भी चढ़ाएं.
- विधि अनुसार पूजा करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं