Mars Tarnsit: नए साल 2023 में 13 जनवरी से मंगल देव सीधी चाल में वापस आने वाले हैं. मंगल ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में साहस, ऊर्जा, प्रशासनिक कार्य, पराक्रम, भूमि और शौर्य का कारक माना गया है. इसके साथ ही मंगल देव मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी भी माने गए हैं. ऐसे में नए साल में जब मंगल देव अपनी राशि बदलकर सीधी चाल में वापस आएंगे तो कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. यही वजह है कि नए साल में मंगल का मार्गी होना कुछ राशियों के लिए अत्यंत मंगलकारी माना जा रहा है. आइए जानते हैं कि नए साल 2023 में मंगल के मार्गी होने से किन राशियों की तकदीर बदल सकती है.
2023 में मंगल के गोचर का इन राशियों पर होगा असर
वृषभ राशि- मंगल आपकी ही राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. जिसका फायदा इस राशि के जातकों को जरूर मिलेगा. इस दौरान पिछले कुछ समय जिन चीजों की प्राप्ति के लिए मेहनत कर रहे थे, वे इच्छाएं पूरी होंगी. इसके साथ ही मित्रों के साथ कहीं लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का योग बन रहा है. व्यापार में किसी महत्वपूर्ण योजना को लागू करने के लिए समय अनुकूल है और परिवार का भी पूरा सहयोग मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी.
सिंह राशि- मंगल का मार्गी होना सिंह राशि वालों के लिए काफी उत्तम रहने वाला है. इस दौरान कार्यक्षेत्र में जो विवाद चल रहे थे, वह दूर हो जाएंगे. आर्थिक लिहाज से आपके लिए मंगल का मार्गी होना सकारात्मक फल देने वाला रहेगा. अगर आप कोई नया ऑर्डर या टेंडर के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो समय आपके लिए अनुकूल रहेगा. ईमानदारी और कड़ी मेहनत से आप अपने लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त कर पाएंगे. साथ ही आपको कार्य कौशल दिखाने का अवसर भी प्राप्त होगा. गोचर काल में नौकरी पेशा जातक दृढ़ संकल्प के साथ काम करेंगे तो शुभ परिणाम प्राप्त करेंगे.
वृश्चिक राशि- मंगल के मार्गी होना से वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगलदायी रहेगा. इस दौरान धर्म-कर्म के कार्यों मन लगेगा और सामाजिक कार्यों में शामिल भी होंगे. व्यापार विस्तार के लिए बनाई गई योजनाओं को पूरा करने के लिए समय अच्छा है. अगर आप रोजगार में बदलाव की योजना बना रहे हैं तो कार्यों में सफलता मिलेगी. गोचर काल में आर्थिक तौर पर वृश्चिक राशि वालों को सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे और किसी बड़े बुजुर्ग के माध्यम से निवेश भी कर पाएंगे. करियर में तरक्की के लिए नए सिरे से योजनाओं की समीक्षा करेंगे और उसी के अनुरूप कार्य भी करेंगे.
धनु राशि- धनु राशि के लिए मंगल का मार्गी होना आर्थिक निवेश के मामले में फायदेमंद साबित होगा. इस दौरान किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए जुनूनी रहेंगे, जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा. नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं की इच्छा इस अवधि में पूरी हो सकती है. साथ ही निवेश से भी आप संतोषजनक परिणाम प्राप्त होंगे. इस दौरान आपके पास कुछ नई जिम्मेदारियां आ सकती हैं, इसलिए फैसले लेते समय सोच-विचार अवश्य कर लें. जीवनसाथी के साथ रिश्तों को लेकर रचनात्मक और सहज रहेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं