Vastu Shastra: घर का मुख्य द्वार घर के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक होता है. यह घर का वह भाग है जहां से बाहरी लोग आपके घर में प्रवेश करते हैं और आप घर से बाहर निकलते हैं. धार्मिक मान्यताओं में घर के मुख्य द्वार (Main Gate) को ही लक्ष्मी आगमन का मार्ग बताया जाता है. माह त्योहारों का चल रहा है, ऐसे में घर के द्वार से जुड़े वास्तु पर ध्यान दिया जाए तो घर में खुशहाली और समृद्धि के दरवाजे खुल सकते हैं. आइए जानते हैं मुख्य द्वार से जुड़े कौनसे वास्तु टिप्स (Vastu Tips) हैं जिनपर ध्यान दिया जाना चाहिए और वे कौनसी चीजें हैं जो दरवाजे के पास रखनी या सजानी शुभ मानी जाती हैं.
मुख्य द्वार का वास्तु शास्त्र | Main Gate Vastu Shastra
घर के मुख्य द्वार की दिशा की बात करें को वास्तु शास्त्र के अनुसार दरवाजा उत्तर, उत्तर-पूर्व, पूर्व या पश्चिम दिशा में होना शुभ माना जाता है. मुख्य द्वार बनवाते समय इस बात का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है कि यह दरवाजा घर के बाकि दरवाजों से बड़ा होना चाहिए, साथ ही यह घड़ी की दिशा में खुलना चाहिए. निम्न उन चीजों की सूची है जिन्हें घर के मुख्य द्वार पर रखना अच्छा माना जाता है.
घर में समृद्धि के आगमन के लिए घर के मुख्य द्वार पर गणपति बप्पा की प्रतिमा रखना शुभ मानते हैं. माना जाता है कि घर के मुख्य द्वार पर गणपति (Ganpati) की प्रतिमा लगाने से घर में शुभ-लाभ आते हैं और घर खुशहाली का केंद्र बन जाता है.
मां लक्ष्मी के पद्चिन्ह
मुख्यद्वार पर मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi) के पद्चिन्ह छापे भी जा सकते हैं या फिर सुंदर कागज पर उकेरे गए पद्चिन्ह भी दरवाजे पर टांगे जा सकते हैं. दीवाली (Diwali) पर खासतौर से ऐसा करना शुभ होता है. कहते हैं इससे घर में स्वयं लक्ष्मी मां आती हैं.
जब बात शुभ चिन्हों की हो तो स्वास्तिक का नाम लिया ही जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पूजा-पाठ में भी स्वास्तिक बनाया जाता है और यह चिन्ह वास्तु दोष दूर करने में भी सहायक है. खासतौर से लाल रंग से बने स्वास्तिक को शुभ माना जाता है.
मुख्य द्वार के पास तुलसी का पौधा रखना शुभ माना जाता है. इस पौधे को इसके औषधीय गुणों के लिए तो जाना ही जाता है लेकिन धार्मिक मान्यताओं में इसका महत्व कई गुना अधिक है. तुलसी (Tulsi) को भगवान विष्णु की प्रिय मानते हैं और इस चलते द्वार पर तुलसी रखने पर मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. इसके अलावा तुलसी का पौधा सकारात्मकता का प्रतीक भी होता है.
मंगल कलश
रोजाना घर के मुख्यद्वार पर जल से भरा मंगल कलश रखना मुश्किल हो सकता है लेकिन त्योहारों में ऐसा किया जा सकता है. खासकर दीवाली पर घर के मुख्यद्वार पर जल से भरा हुआ मंगल कलश रखना शुभ माना जाता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को घर से बाहर रखता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Watch : दिवाली से पहले अयोध्या में रंगीन रोशनी और लेजर शो ने किया मंत्रमुग्ध
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं