Happy Mahavir Jayanti 2020: कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीज 6 अप्रैल को देशभर में महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) मनाई जा रही है. महावीर जयंती, जैन धर्म का बहुत ही प्रमुख त्योहार है. इस दिन जैन मंदिरों में भगवान महावीर की मूर्तियों का अभिषेक किया जाता है और फिर इन मूर्तियों को रथ पर बिठाकर जुलूस निकाला जाता है. यह जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर या वर्धमान की जयंती हैं. इन्हें अहिंसा, त्याग और तपस्या के सिद्धांतों के लिए जाना जाता है. भगवानी महावीर के अनुयायी केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं. इसलिए जैन धर्म के इतने प्रमुख त्योहार पर दोस्तों और परिजनों को उनसे जुड़े ये मैसेज (Mahavir Jayanti Messages) जरूर भेजें और शुभकामनाएं दें.
महावीर जिनका नाम है, पालीताना जिनका धाम है,
अहिंसा जिनका नारा है, ऐसे त्रिशला नंदन को लाख प्रणाम हमारा है!
Happy Mahavir Jayanti

अरिहंत की बोली
सिद्धों का सार
आचार्यों का पाठ
साधुओं का साथ
अहिंसा का प्रचार
मुबारक हो आपको महावीर जयंती का त्योहार
Happy Mahavir Jayanti

इनसे सीखो:
सेवा- श्रवण से
मित्रता- कृष्ण से
मर्यादा- राम से
दान- कर्ण से
लक्ष्य- एकलव्य से
अहिंसा- बुद्ध से
तपस्या- महावीर से
Happy Mahavir Jayanti

"सत्य", "अहिंसा" धर्म हमारा
"नवकार" हमारी शान है
"महावीर" जैसा नायक पाया
जैन हमारी पहचान है
Happy Mahavir Jayanti

धर्म में दिखावा नहीं होना चाहिए
क्योंकि दिखावे से सदा दुख होता है
ऐसे अनमोल विचार थे भगवान महावीर के
Happy Mahavir Jayanti

हे भगवान महावीर!
तू करता वो है जो तू चाहता है
पर होता है वो जो मैं चाहता हूं
तू वो कर जो मैं चाहता हूं
फिर वो होगा जो तू चाहता है
Happy Mahavir Jayanti

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं