
Mahavir Jayanti 2025 Wishes in Hindi: आज यानी 10 अप्रैल को पूरे देश में श्रद्धा और आस्था के साथ महावीर जयंती मनाई जा रही है. महावीर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे. हर साल चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को महावीर जयंती मनाई जाती है. इस साल ये खास तिथि आज यानी 10 अप्रैल को पड़ रही है. महावीर स्वामी ने समाज को करुणा, प्रेम और आत्मसंयम का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि सच्चा सुख बाहरी भोग-विलास में नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धि और संयमित जीवन में है. उनका जीवन अहिंसा, सत्य, ब्रह्मचर्य जैसे सिद्धांतों पर आधारित था, जो आज भी लोगों को एक नैतिक और शांतिपूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा देता है.
महावीर जयंती न केवल जैन समुदाय के लिए बल्कि सभी धर्मों और पंथों के लोगों के लिए एक प्रेरणास्रोत है. इस दिन मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना होती है, जुलूस निकाले जाते हैं और प्रवचनों का आयोजन होता है. इन सब से अलग लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबी लोगों को महावीर जयंती की ढेरों शुभकामनाएं भी देते हैं.
Mahavir Jayanti 2025 : महावीर जयंती आज, यहां जानिए क्या है भगवान महावीर के पंचशील सिद्धांत
इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए भगवान महावीर जयंती के कुछ खास शुभकामना संदेश लेकर आए हैं. आप सोशल मीडिया के माध्यम से इन्हें अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इन संदेशों पर-
यहां से चुनकर अपनों को भेजें महावीर जयंती के शुभकामना संदेश (Mahavir Jayanti Wishes)

जंग एक भी लड़ा नहीं फिर भी जंग को जीत लिया,
अहिंसा अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया,
उस जगत के तारक महावीर को कोटि-कोटि वंदन,
उनकी राह पर चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन.महावीर जयंती की शुभकामनाएं!

सत्य-अहिंसा का डंका बजाया था महावीर ने,
मानवता का पाठ सबको पढाया था महावीर ने,
अज्ञान के अंधकार को मिटाया था महावीर ने,
जियो और जीने दो सिखाया था महावीर ने.महावीर जयंती 2025 की शुभकामनाएं

महावीर है जिनका नाम,
अहिंसा है उनका नारा,
त्रिशला नंदन को
बार-बार है प्रणाम हमारा.महावीर जयंती की शुभकामनाएं

क्रोध को शांति से जीतें,
दुष्ट को साधुता से जीतें,
कृपण को दान से जीतें और
असत्य को सत्य से जीतें.महावीर जयंती की शुभकामनाएं

महावीर स्वामी आपको भरपूर आशीर्वाद दें,
आपके जीवन को सत्य, अहिंसा और बाह्य करुणा के गुणों से भर दें.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

भगवान महावीर को खोजने हम कहां जाएंगे,
बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे,
करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं,
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे.महावीर जयंती की शुभकामनाएं
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं