विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2020

Mahashivratri 2020: महाशिवरात्रि पर ''हर हर महादेव'' का लगाएं जयकारा, सुनें शिव शंकर के ये भजन

Shivratri: फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी के दिन आने वाले शिवरात्रि (Shivratri) को महाशिवरात्रि कहते हैं. महाशिवरात्रि पर भक्त भगवान शिव के भजन सुनना भी पसंद करते हैं.

Mahashivratri 2020: महाशिवरात्रि पर ''हर हर महादेव'' का लगाएं जयकारा, सुनें शिव शंकर के ये भजन
Happy Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर सुनें भोलेनाथ के ये भजन.
नई दिल्ली:

इस साल महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का त्योहार 21 फरवरी को मनाया जा रहा है. सभी श्रद्धालु अपने घरों और मंदिरों में भगवान शिव (Lord Shiva) की विधि-विधान के साथ पूजा करते हैं और उन्हें जल अर्पित करते हैं. मान्‍यता है कि महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2020) के दिन जो भी भक्‍त सच्‍चे मन से शिविलंग का अभिषेक या जल चढ़ाते हैं उन्‍हें महादेव की विशेष कृपा मिलती है. बता दें, फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी के दिन आने वाले शिवरात्रि (Shivratri) को महाशिवरात्रि कहते हैं. महाशिवरात्रि पर भक्त भगवान शिव के भजन सुनना भी पसंद करते हैं. 

यह भी पढ़ें: 21 फरवरी को है महाशिवरात्रि, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्‍व

शिवरात्रि (Shivratri) पर हर कोई 'हर हर महादेव' (Har Har Mahadev) के नारे लगाते हुए नजर आता है, लेकिन इसमें बेहतरीन सुर और आवाज मिल जाए तो भक्तिमय में रमने का आनंद ही कुछ और हो जाता है. महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के मौके पर कई ऐसे भजन हैं, जिन्‍हें जिन्‍हें सुनकर पूरा माहौल शिवमय हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: क्‍यों मनाई जाती है शिवरात्रि 

भोलेनाथ का '''मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा'' भजन

चलो भोले बाबा के द्वारे

मेरे शिव भोले भाले

मिलकर सारे देवी-देवता पूजा करें भोलेनाथ की

शिव शंकर को जिसने पूजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com