विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2018

Maha Shivaratri 2018: हिमाचल में शुरू हुई महाशिवरात्रि, 200 देवी-देवता होंगे शामिल

15 फरवरी से हिमाचल प्रदेश के मंडी में अनोखा महाशिवरात्रि उत्सव शुरू हो गया है, जो एक सप्ताह तक चलेगा.

Maha Shivaratri 2018: हिमाचल में शुरू हुई महाशिवरात्रि, 200 देवी-देवता होंगे शामिल
हिमाचल में सप्ताह भर लंबा महाशिवरात्रि उत्सव शुरू
नई दिल्ली: पूरे भारत में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा चुका है, लेकिन हिमाचल में इसका जश्न अभी बाकि है. यहां एक या दो नहीं बल्कि आने वाले पूरे सप्ताह भर शिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. 

उत्तरी राज्यों में महाशिवरात्रि पर्व मनाए जाने के एक दिन बाद गुरुवार से हिमाचल प्रदेश के इस कस्बे में होने वाला अनोखा महाशिवरात्रि उत्सव शुरू हो गया है, जो एक सप्ताह तक चलेगा. ऐसी मान्यता है कि इस मौके पर यहां 200 से अधिक पहाड़ी देवी-देवता एकत्र होते हैं. 

फुलैरा दूज 2018: जानें मुहूर्त, महत्व और क्यों होती है इस दिन ज्यादा शादियां

मंडी को छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है. इस ऐतिहासिक कस्बे में यह महोत्सव बेहद अनोखे ढंग से मनाया जाता है. 

सप्ताह भर के कुल्लू दशहरा उत्सव की तरह मंडी में महाशिवरात्रि भी धूमधाम से मनाई जाती है. 

Surya Grahan 2018 in India: जानें भारत में सूर्यग्रहण नजर आएगा या नहीं? ऐसे देखें LIVE

इलाके के अलग-अलग मंदिरों से खूबसूरती से सजाई गई पालकियों में देवी-देवताओं को यहां लाया जाता है. 
 
maha shivratri shivaratri
ढोल-नगाड़ों की आवाज के बीच रंगीन झांकी में सैकड़ों भक्तों के साथ मुख्य अतिथि देवता कामरूनाग को मंगलवार को शहर में लाया गया था. 

Maha Shivratri 2018: तस्वीरों में देखिए देश में कैसे मनाई जा रही है महाशिवरात्रि

यह महोत्सव सन 1526 से मनाया जा रहा है. 

त्योहार के मुख्य आयोजक उपायुक्त रग्वेद ठाकुर ने बताया, "महाशिवरात्रि त्योहार के लिए 200 से अधिक देवताओं को निमंत्रण दिया गया था. उनमें से ज्यादातर यहां पहुंच चुके हैं और 21 फरवरी को इस त्योहार के समाप्त होने तक ये सब यहीं रहेंगे." 

हर साल इस त्योहार पर भारी संख्या में पर्यटकों खासकर विदेशियों की भीड़ जुटती है. इसके अलावा देवी-देवताओं पर अध्ययन कर रहे कई शोधार्थी भी यहां आते हैं.

INPUT - IANS

देखें वीडियो - शिवरात्रि में शामिल हुए स्थानीय मुस्लिम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com