विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2016

काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप मिलेगा बेल का पौधा

काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप मिलेगा बेल का पौधा
फाइल फोटो
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पर्यावरण संरक्षण के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर से अनूठी पहल शुरू हो रही है। मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं को हर सोमवार को बेल के पौधे वितरित करेगा।

श्रद्धालुओं से लिए जाएंगे 11 रुपये...
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, बेल के पौधे को प्रसाद स्वरूप भक्तों को वितरित किया जाएगा। इसके लिए श्रद्धालुओं से 11 रुपये लिए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य बेल के पेड़ को संरक्षित करना और लोगों को पेड़-पौधों के महत्व की जानकारी देना है।

शिव मंदिरों में होता है बेल पत्र का उपयोग...
मंदिर प्रशासन के अनुसार, भगवान शंकर को प्रिय बेल पत्र का उपयोग काशी सहित दुनिया भर के शिव मंदिरों में किया जाता है। लेकिन बेल के पेड़ों की कम होती संख्या और बेल पत्रों की कमी के कारण इसके संरक्षण की बहुत जरूरत है।

औषधीय और पर्यावरण के लिहाज से गुणकारी है बेल...
विशेषज्ञों के अनुसार, बेल पत्र का औषधीय और पर्यावरण के लिहाज से बहुत महत्व है। आयुर्वेद में बेल की पत्तियों और छाल का उपयोग होता है। बनारस के मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण ने कहा कि बेल का धार्मिक और पर्यावरणीय दृष्टि से महत्व होने के कारण भक्तों को बेल के पौधों का वितरण किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष में पितरों को अर्पित किया जाता है जल, जानिए जल अर्पित करने की सही विधि
काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप मिलेगा बेल का पौधा
कब है सावन के आखिरी सोमवार का व्रत, और क्यों आखिरी सोमवार का उद्यापन करना है जरूरी
Next Article
कब है सावन के आखिरी सोमवार का व्रत, और क्यों आखिरी सोमवार का उद्यापन करना है जरूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com