Lohri 2019: नए साल (New Year 2019) का पहला त्योहार लोहड़ी (Lohri) नाच-गाने के साथ मनाए जाने वाला पर्व है. इस बार ये लोहड़ी और भी खास होने वाली है क्योंकि उसी दिन सिखों के 10वें गुरु (Tenth Nanak) गोविंद सिंह की 352वीं जयंती (Guru Gobind Singh 352th Jayanti) भी है. पूरे उत्तर भारत में खासकर पंजाब और हिमाचल में लोहड़ी (Lohri 2019) की खास धूम देखी जाती है. मूंगफली, रेवड़ी और फुल्लों को आग में डालना, दुल्ला भट्टी की कहानी सुनना और हर गली-चौराहे पर महफिले जमना, लोहड़ी (Lohri Celebration) को और भी खास बना देते हैं. हर साल ये पर्व 13 जनवरी की रात को मनाया जाता है. यह पौष माह की आखिरी रात और माघ माह की पहली सुबह पर जलाई जाती है. ढोल-नगाड़ों पर नाचने और गाने के साथ-साथ इस दिन किसान अपनी नई फसलों का स्वागत भी करते हैं.
Makar Sankranti 2019: इस बार 14 नहीं 15 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, जानिए वजह
अगर आप भी लोहड़ी मना रहे हैं तो इन मैसेजेस के जरिए सभी को इस पर्व की बधाई दें.
Lohri 2019: 13 जनवरी को लोहड़ी होगी और भी खास, Guru Gobind Singh Jayanti भी मनेगी साथ
हम आप के दिल में रहते हैं
इसलिए हर गम सहते हैं
कोई हम से पहले न कह दे आपको
इसलिए एक दिन पहले ही आपको
हैप्पी लोहड़ी कहते हैं
Happy Lohri 2019
जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी का प्रकाश
आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे
Happy Lohri 2019
पॉपकॉर्न की खूशबू, मूंगफली रेवड़ी की बहार
लोहड़ी का त्योहार और अपनों का प्यार
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार
आपको मुबारक हो, लोहड़ी का त्योहार
Happy Lohri 2019
फेर से लौट आया भंगड़ा डालने दा दिन
जब आग दे कोल सारे आके मनावंगे लोहड़ी
विशिंग यू एंड योर फॅमिली अ वैरी हैप्पी लोहड़ी
Happy Lohri 2019
फेर आ गई भंगड़े दी वारी
लोहड़ी मनाऊ दी करो तयारी
अग्ग दे कोल सारे आओ
सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ
लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई
Happy Lohri 2019
दिल की खुशी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार
लोहड़ी की शुभकामनाएं
Happy Lohri 2019
मूंगफली दी खूशबू ते गुड़ दी मिठास
मक्के दी रोटी ते सरसों दा साग
दिल दी खुशी ते आपनों दा प्यार
मुबारक होवे सबनू लोहड़ी दा त्योहार
Happy Lohri 2019
मूंगफली, तिल और गुड़ लाए
आपके जीवन में खुशियां
लोहड़ी का प्रकाश कर दे रोशन
आपके आने वाले कल को
Happy Lohri 2019
मीठे गुड़ में मिल गया तिल
उड़ी पतंग और खिल गया दिल
आपके जीवन में आए हर दिन सुख
Happy Lohri 2019
पंजाब भंगड़ा दे मक्खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,
त्वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई
Happy Lohri 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं