विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2022

Lalita Saptami 2022: ललिता सप्तमी पर होती है राधा की सबसे खास सहेली की पूजा, जानें डेट शुभ मुहूर्त और महत्व

Lalita Saptami 2022: ललिता सप्तमी भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन राधा रानी की सबसे प्रिय सहेली ललिता देवी की पूजा होती है.

Lalita Saptami 2022: ललिता सप्तमी पर होती है राधा की सबसे खास सहेली की पूजा, जानें डेट शुभ मुहूर्त और महत्व
Lalita Saptami 2022: इस दिन रखा जाएगा ललिता सप्तमी का व्रत.

Lalita Saptami 2022 Date: ललिता सप्तमी भाद्रपद शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन राधा की सबसे प्रिय सहेली ललिता की पूजा-अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, ललिता देवी (Lalita Devi) भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) की सबसे प्रिय गोपी में से एक थीं. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा के साथ ललिता देवी की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. इसके अलावा ललिता देवी की पूजा करने से श्रीकृष्ण और राधारानी का भी विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस साल 2022 में ललिता सप्तमी 03 सितंबर, शनिवार को पड़ रही है. आइए जानते हैं ललिता सप्तमी (Lalita Saptami Date 2022) की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि के बारे में.

ललिता सप्तमी 2022 डेट शुभ मुहूर्त | Lalita Saptami 2022 Date and Shubh Muhurat

हिंदू पंचाग के अनुसार, ललिता सप्तमी भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को पड़ती है. इस बार यह तिथि 03 सितंबर, 2022 को पड़ रही है. इस दिन सप्तमी तिथि दोपहर 12 बजकर 28 मिनट तक है. साथ ही इस दिन अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 55 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक है.

Mahalakshmi Vrat 2022: इस दिन से शुरू होगी महालक्ष्मी व्रत, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए होता है खास, जानें महत्व

कौन हैं ललिता ललिता देवी

पौराणिक मान्यता के अनुसार, ललिता देवी राधा की सबसे प्रिय सहेलियों में से एक थीं. कहा जाता है कि ललिता देवी, राधा का पूरा ख्याल रखती थीं. ललिता को ललिता सखी नाम से भी जाना जाता है. ललिता देवी का संबंध मथुरा के ऊंचागांव से था. ब्रजमंडल में ललिता देवी के प्रेम और आस्था की कथाएं सुनाई जाती हैं. ललिता देवी को प्रेम की बहुत ही गहरी समझ थी, इसीलिए वे राधा- कृष्ण के सबसे करीब थीं. पौराणिक कथाओं के अनुसार ललिता देवी हर कला में निपुण थीं वे राधा जी के साथ खेला करती थीं. वे राधा जी को नौका विहार भी कराया करती थीं. 

ललिता सप्तमी का महत्व | Lalita Saptami 2022 Importance

ललिता सप्तमी का पर्व (Lalita Saptami 2022) मथुरा में धूमधाम से मनाया जाता है. यह प्रेम के महत्व को बताने वाला पर्व है. माना जाता है कि इस दिन जो भी ललिता देवी की पूजा करता है उन्हें राधारानी और भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही जीवन के तमाम संकटों से छुटकारा मिल जाता है.

Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि में हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें उनके आगमन और प्रस्थान का क्या है संकेत

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश के कई राज्यों में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी का त्योहार​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com