Diwali 2023: देश भर में सबसे बड़े महापर्व दीपावली की शुरूआत हो गई है. पांच दिन तक चलने वाले इस महोत्स्व में दिवाली के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और बुद्धि और विवेक के देवता भगवान गणेश की पूजा का प्रावधान है. कहते हैं कि इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी धरती पर आती हैं और लोग घर सजाकर उनकी पूजा करके उनको आमंत्रित करते हैं. ऐसे में मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा पूरे विधि-विधान से होनी चाहिए और पूजा में किसी तरह की गलती ना हो यह कोशिश की जाती है. जानिए दिवाली की सांयकाल को मां लक्ष्मी और गणपति बप्पा (Lord Ganesha) की पूजा किस विधि से करनी चाहिए और साथ ही यहां आप पूजा सामग्री की भी पूरी लिस्ट देख सकते हैं.
दीपावली पूजा की जरूरी सामग्री | Diwali 2023 Puja Samagri List
दीपावली की पूजा में आवश्यक सामग्री के रूप में पूजा की एक चौकी, चौकी के लिए लाल या पीला कपड़ा, मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर, चंदन, हल्दी, रोली, कुमकुम,अक्षत, पान और सुपारी,साबुत नारियल, देसी घी, दीपक, गंगाजल, पंचामृत, फूल, फल, मिठाई, कलश, आम के पत्ते, कपूर, दूर्वा, पूजा के लिए चांदी का सिक्का, आरती की थाली, धूप, साबुत गेंहू के दाने आदि पहले से तैयार करके रखें.
दिवाली पूजा की विधिसबसे पहले पूजा की जगह को साफ कर लीजिए. अब चौकी बिछाइए और गंगाजल छिड़किए. अब चौकी पर लाल या पीला वस्त्र बिछाइए. अब लक्ष्मी-गणेश जी (Lakshmi-Ganesh) की मूर्ति स्थापित कीजिए. मूर्तियों को गंगाजल और पंचामृत अर्पित कीजिए और माला पहनाइए. कलश स्थापित कीजिए, कलश में पानी भरिए, उसमें एक सिक्का, एक सुपारी, गेंदे का एक फूल और थोड़े से चावल के दाने डालिए और उसके ऊपर नारियल स्थापित कर दीजिए. एक थाली में चावल भर लीजिए और इसमें कुछ सिक्के डालकर मूर्तियों के सामने रख दीजिए. अब भगवान की मूर्तियों को कुमकुम, चंदन और तिलक कीजिए. अब धूप, दीप जलाइए. पुष्प अर्पित कीजिए, पान और सुपारी और इसके बाद फल और मिठाई का भोग लगाइए. अब अपने हाथों में थोड़े से फूल लेकर आंखें बंद कीजिए और पहले गणेश जी की आरती (Ganesh Aarti) कीजिए. इसके बाद मां लक्ष्मी की आरती कीजिए. अब हथेली पर रखे फूल भगवान को अर्पित कर दीजिए. इसके बाद आप लक्ष्मी मंत्र का पाठ करते हुए मां लक्ष्मी को घर में आने का आह्वान कीजिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं