विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2017

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा वापसी में शामिल हुए लाखों श्रद्धालु

पौराणिक कथाओं के अनुसार तीनों देवी-देवता-भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई भगवान बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा अपना सालाना नौ दिवसीय प्रवास अपने जन्म स्थान श्री गुनदीचा मंदिर में करके वापस अपने जादुई रथ से श्रीमंदिर या श्री जगन्नाथ मंदिर लौट आते हैं.

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा वापसी में शामिल हुए लाखों श्रद्धालु
देश और विदेश के लाखों श्रद्धालुओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित भगवान जगन्नाथ की बहुदा यात्रा (रथ वापसी) महोत्सव में हिस्सा लिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्सव के सुचारू संचालन और किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए शहर में कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

पौराणिक कथाओं के अनुसार तीनों देवी-देवता-भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई भगवान बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा अपना सालाना नौ दिवसीय प्रवास अपने जन्म स्थान श्री गुनदीचा मंदिर में करके वापस अपने जादुई रथ से श्रीमंदिर या श्री जगन्नाथ मंदिर लौट आते हैं.

श्री गुनदीचा मंदिर से देवताओं को वापस लाने से पहले कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान किए गए.

शहर में अर्धसैनिक बलों के अलावा 3,000 पुलिसकर्मी तैनात थे। मार्गो पर कड़ी निगरानी रखने के लिए 180 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: