आज (मंगलवार) कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की द्वादशी और रेवती नक्षत्र है. आज भौम प्रदोष व्रत भी है. प्रदोष व्रत बहुत ही पुण्य वृद्धिकारक होता है. आज भगवान भोलनाथ जी की उपासना के साथ पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा करना शुभकारी माना जा रहा है. आज के दिन श्रद्धा पूर्वक व्रत रहें, साथ ही दान पुण्य करें. आज के दिन उड़द दान का विशेष महत्व है. रात्रि में माता काली जी की विधिवत पूजा करें, साथ ही भैरो स्तोत्र का पाठ करें. मंगलवार को बजरंगबाण के पाठ करने का अनन्त पुण्य है. वहीं, आज मंगल व शनि के बीज मंत्र के जप का दिवस भी है. हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम या व्यापार को शुरू करने से पहले शुभ दिन, शुभ तिथि व शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं. जानिये आज (मंगलवार) के शुभ मुहूर्त व राहुकाल का समय.
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
- सूर्योदय का समय- 06:44 एएम.
- सूर्यास्त का समय- 05:27 पीएम.
- चंद्रोदय का समय- 03:53 पीएम.
- चंद्रास्त का समय- 04:44 एएम.
आज का शुभ मुहूर्त (16th November 2021)
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 27 मिनट तक.
विजय मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 53 मिनट से 02 बजकर 36 मिनट तक रहेगा.
निशीथ काल मध्यरात्रि 11 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 33 मिनट तक.
गोधूलि बेला शाम 05 बजकर 16 मिनट से 05 बजकर 40 मिनट तक.
अमृत काल शाम 05 बजकर 38 मिनट से 07 बजकर 23 मिनट तक रहेगा.
सर्वार्थ सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग शाम 08 बजकर 15 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 45 मिनट तक.
आज के मुहूर्त
- अयन- दक्षिणायन.
- ऋतु- हेमन्त.
- मास- कार्तिक मास.
- पक्ष- शुक्ल पक्ष.
- तिथि- द्वादशी.
- नक्षत्र- रेवती सायंकाल 08:15 बजे तक तदुपरांत अश्विनी.
- योग- सिद्धि.
- करण- बालव प्रात: 08:01 बजे तक तदुपरांत कौलव.
- राहु काल- दोपहर 02:46 से सायंकाल 04:07 बजे तक.
- यमगण्ड- प्रात: 09:25 से 10:45 बजे तक.
- गुलिक- दोपहर 12:06 से 01:26 बजे तक.
- अभिजीत मुहूर्त- प्रात: 11:44 से 12:27 बजे तक.
- दिशाशूल- उत्तर दिशा में.
- पंचक- सायंकाल 08:15 बजे तक.
आज का अशुभ मुहूर्त
- राहुकाल दोपहर 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक.
- सुबह 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा.
- दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा.
- दुर्मुहूर्त काल सुबह 08 बजकर 53 मिनट से 09 बजकर 36 मिनट तक रहेगा, इसके बाद रात्रि 10 बजकर 46 मिनट से 11 बजकर 40 मिनट तक.
- पंचक काल सुबह 06 बजकर 44 मिनट से शाम 08 बजकर 15 मिनट से.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं