
Janmashtami Sringaar : कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 18 अगस्त को मनाया जाएग. इस दिन लोग लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना करते हैं. उनके लिए झूला सजाते हैं. इस दिन लोग व्रत भी रखते हैं. इस दिन विधि विधान के साथ पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. लेकिन क्या आपको पता है अपनी राशि के अनुसार कान्हा का सिंगार (Kanha sringaar) करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. ऐसा करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. तो चलिए जानते हैं कैसे करें कृष्ण का सिंगार.
राशि के अनुसार कृष्ण का सिंगार
मेष राशि इस राशि के जातकों को कृष्ण के सिंगार में लाल रंग के वस्त्र पहनाने चाहिए. ऐसा करने से पति पत्नी के रिश्ते में मिठास आती है. सकारात्कता भी बनी रहती है.
वृषभ राशिइस राशि के जातकों को बाल गोपाल का सिंगार चांदी से करना चाहिए. इससे लड्डू गोपाल की कृपा हमेशा आप पर बनी रहेगी.
मिथुन राशिवहीं मिथुन राशि वाले जातकों को कान्हा का सिंगार लहरिया प्रिंट वाले वस्त्रों से करना चाहिए. इससे साहस में वृद्धि होती है.
कर्क राशिइस राशि के जातकों को कान्हा का सिंगार सफेद वस्त्र से करना चाहिए. इससे भगवान श्री कृष्ण की कृपा हमेशा बनी रहती है. ऐसा करने से उन्हें हर कार्य में सफलता मिलती है.
सिंह राशिसिंह राशि के जातक कान्हा का सिंगार गुलाबी रंग के वस्त्र से करें साथ ही अष्टगंध का तिलक भी लगाएं. ऐसा करने से समाज मान सम्मान में वृद्धि होती है.
कन्या राशिवहीं, कन्या राशि के जातकों को बाल गोपाल का सिंगार हरे रंग के वस्त्रों से करना चाहिए. इससे भगवान कृष्ण की कृपा हमेशा बनी रहेगी. चंदन का टिका भी जरूर लगाना चाहिए. कृष्ण सिंगार करते समय.
तुला राशिइस राशि के जातकों को भगवान श्री कृष्ण की विशेष कृपा होती है. इस राशि वालों को केसरिया रंग के वस्त्रों से सिंगार करना चाहिए . इसके बाद घी से भोग लगाना चाहिए. इससे सुख समृद्धि आती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं