Karwa Chauth Moon Rise Time: हिन्दू धर्म में करवा चौथ व्रत का बहुत महत्तव है. सभी विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए ये व्रत रखती हैं. इस दिन व्रती करवा माता की पूजा करती हैं. सुबह सूर्योदय से शुरू होकर शाम को चांद के दर्शन के साथ खुलने वाला ये व्रत पूरी तरह से निर्जला होकर रखा जाता है. हर साल ये व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. ऐसे में इस साल ये व्रत इस दिन रखा जाएगा. साथ ही आपके शहर में चांद दिखने का सही टाइम ये हैं.
करवा चौथ 2023 तिथि और शुभ मुहूर्त (Karwa Chauth 2023: Date And Puja Time)
इस साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 1 नवंबर 2023, बुधवार को है. इसी दिन पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में करवा चौथ का पर्व मनाया जाएगा. अगर बात करें शुभ मुहूर्त कि तो-
करवा चौथ पूजा शुभ मुहूर्त-शाम 5:36 बजे से 6:54 बजे तक
व्रत का शुभ मुहूर्त-सुबह 6:33 बजे से शाम 8:15 बजे तक
अमृत काल मुहूर्त-शाम 7:34 बजे से रात 9:13 बजे तक
दिल्ली-रात्रि 8:15 बजे
मुंबई-रात के 8:59 बजे
पुणे- रात के 8:56 बजे
औरंगाबाद-रात के 8:47 बजे
कोलकाता-7:46 बजे
पटना-7:51 बजे
लखनऊ-रात के 8:05 बजे
वडोदरा-रात के 8:49 बजे
कानपुर-रात के 8:08 बजे
प्रयागराज-रात के 8:05 बजे
जयपुर-रात के 8 बजकर 19 मिनट पर
जोधपुर-रात के 8:26 बजे
उदयपुर-रात के 8:41 बजे
चंडीगढ़-रात के 8 बजकर 10 मिनट पर
अमृतसर-रात के 8:15 बजे
इंदौर-रात के 8:37 बजे
अहमदाबाद-रात के 8 बजकर 50 मिनट पर
देहरादून-रात 8:06 बजे
चेन्नई-रात 8:43 बजे
बनारस-रात के 8 बजे
(प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं