विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2019

Navami Kanya Pujan: आज है महानवमी, जानिए कन्‍या पूजन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Kanya Pujan 2019: 29 सितंबर से हुए शुरू नवरात्रि (Navratri) के आखिरी दो दिनों में कन्या पूजन की परपंरा है.

Navami Kanya Pujan: आज है महानवमी, जानिए कन्‍या पूजन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Navratri 2019: नवमी के दिन कन्याओं को खाना खिलाया जाता है.
नई दिल्ली:

शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) की अष्टमी 06 अक्टूबर और नवमी 07 अक्टूबर को मनाई जा रही है. 29 सितंबर से हुए शुरू नवरात्रि (Navratri) के आखिरी दो दिनों में कन्या पूजन (Kanya Pujan) की परपंरा है. अष्टमी (Durga Ashtami) और नवमी (Durga Navami) में से किसी एक दिन कन्याओं को खाना खिलाया जाता है. इस दौराना उन्हें उपहार-भेंट देना और लाल चुनरी उड़ाना भी शुभ माना जाता है. 

अष्‍टमी की तिथि और शुभ मुहूर्त 
अष्‍टमी की तिथि: 06 अक्‍टूबर 2019
अष्‍टमी तिथि प्रारंभ: 05 अक्‍टूबर 2019 को सुबह 09 बजकर 51 मिनट से
अष्‍टमी तिथ समाप्‍त:  06 अक्‍टूबर 2019 को सुबह 10 बजकर 54 मिनट तक.

अष्टमी यानी कि 06 अक्‍टूबर 2019 को कन्‍या पूजन के दो शुभ मुहूर्त हैं:
सुबह 09 बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 09 मिनट तक.
शाम 05 बजकर 58 मिनट से रात 09 बजकर 04 मिनट तक

नवमी कब की तिथि और शुभ मुहूर्त 
नवमी तिथि: 07 अक्‍टूबर 2019 
नवमी तिथि प्रारंभ: 06 अक्‍टूबर 2019 को सुबह 10 बजकर 54 मिनट से 
नवमी तिथि समाप्‍त: 07 अक्‍टूबर 2019 को सुबह 12 बजकर 38 मिनट तक

नवमी  यानी कि 07 अक्‍टूबर 2019 को कन्‍या पूजन का शुभ मुहूर्त
सुबह 10 बजकर 42 मिनट से 12 बजकर 09 मिनट तक.
 

अष्टमी और नवमीं दोनों दिन के लिए जानें कन्या पूजन का सही तरीका :
1. सुबह उठकर नहाने के बाद सबसे पहले भगवान गणेश का पूजा करें, जैसे कि हर शुभ काम से पहले करते हैं. उसके बाद अष्टमी के दिन महागौरी (Mahagauri) और नवमीं के दिन सिद्धिदात्री (Siddhidatri) की पूजा करें. महागौरी की पूजा करते वक्त गुलाबी रंग पहनें और सिद्धिदात्री की पूजा करते वक्त बैंगनी रंग पहनें. 

2. कन्या पूजन के लिए सिर्फ 2 से 10 साल तक की कन्याओं को ही बुलाएं. क्योंकि दो साल तक की कन्याओं को पूजने से घर में दुख और दरिद्रता दूर होती है. तीन साल की कन्या को पूजने से घर में धन की वृद्धि होती है और घर खुशियां आती हैं. चार साल की कन्या को पूजने से परिवार का कल्याण होता है और पांच साल की कन्या की पूजा करने से घर में रोग से मुक्ति होती है. छह साल की कन्या घर में विद्या लाती है, सात साल की कन्या को पूजने से ऐश्वर्य मिलता है, आठ साल की कन्या को पूजने से किसी भी वाद-विवाद में वियज की प्राप्ति होती है. नौ वर्ष की कन्या को पूजने से शत्रुओं का नाश होता है और दस साल की कन्या की पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 

3. कन्याओं को कभी भी जबरदस्ती या क्रोध में या फिर जल्दबाज़ी में ना बुलाएं. बल्कि एक दिन पहले कन्याओं को उनके घर जाकर आमंत्रित करें. अगर कोई कन्या ना हो तो सुबह प्यार से हाथ जोड़कर उन्हें घर में प्रवेश कराएं.

4. कन्या को बुलाने से पहले ही घर की अच्छे से साफ-सफाई कर लें. गंदे घर में कन्याओं का पूजन नहीं किया जाता. उनके घर में प्रवेश करने के दौरान ही माता के जयकारे लगाएं जैसे :
प्रेम से बोलो जय माता दी 
सारे बोलो जय माता दी 
मिलके बोलो जय माता दी 
जोर से बोलो जय माता दी 

हंसके बोलो जय माता दी 
शेरावाली जय माता दी 
लाटां वाली जय माता दी 
पर्वत वाली जय माता दी 

5. कन्याओं को घर में जयकारे के साथ बुलाने के बाद साफ आसन बिछाएं और फिर कन्याओं के पैर धोएं. उनके माथे पर रोली, कुमकुम और अक्षत का टीका लगाएं. 

6. कन्याओं के हाथों में मौली बांधे. सभी कन्याओं की घी के दीपक दिखाकर आरती उतारें. आरती के बाद कन्याओं को पूरी, हलवा और चने का बना प्रसाद खिलाएं. कन्याएं जब तक और जितना खाएं उन्हें टोके नहीं. 

7. भोग के बाद कन्याओं को भेंट और उपहार दें. आखिर में उनके पैर छूकर घर के बाहर तक विदा करें.

8. अगर आप अष्टमी या नवमीं वाले दिन कन्या पूजन ना कर पाएं तो नवरात्रि के हर दिन एक दिन एक-एक कन्या को पूज सकते हैं. साथ ही अगर अष्टमी या नवमीं वाले दिन कन्याओं की संख्या नौ या उससे कम या फिर ज्यादा हो जाएं तो कोई फर्क नहीं पड़ता.

9. साथ ही याद रखें कि कन्याओं को सिर्फ अष्टमी या नवमीं वाले दिन ही नहीं बल्कि साल के हरेक दिन उनका सम्मान करें. 

अन्य खबरें
Durga Puja 2019: जानिए दुर्गा पूजा के बारे में सबकुछ
Navratri 2019: जानिए नवरात्रि के दौरान क्‍यों किया जाता है कन्‍या पूजन


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com