विज्ञापन

इस साल 9 अगस्त को मनाई जाएगी राखी, बस भाई को रक्षासूत्र बांधते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

अभिजीत मुहूर्त, राखी बांधने के लिए सबसे शुभ माना जाता है, जो दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. ऐसे में आप इन दोनों मुहूर्त में राखी बांधकर भाई बहन के रिश्ते को मजबूत बना सकती हैं. 

इस साल 9 अगस्त को मनाई जाएगी राखी, बस भाई को रक्षासूत्र बांधते समय इन बातों का रखें खास ख्याल
अगर आप रक्षा सूत्र पर चंदन लगाकर उसे बांधती हैं तो फिर यह बहुत शुभ होगा.

Raksha sutra niyam 2025 : भाई बहन का पवित्र पर्व राखी इस साल 09 अगस्त, 2025 को मनाया जाएगा. हर बार भद्रा का साया रहता था लेकिन इस बार भद्रा भी नहीं है. ऐसे में रक्षाबंधन का पर्व आप बिना किसी बाधा के हंसी खुशी मना सकते हैं. इस दिन राखी बांधने का शुभ समय सुबह 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. आपको बता दें कि इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 22 मिनट से 5 बजकर 04 मिनट तक है. वहीं, राखी बांधने के लिए सबसे शुभ अभिजीत मुहूर्त, दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. लेकिन आपको राखी बांधने से पहले कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना है जिसके बारे में हम यहां पर विस्तार से बता रहे हैं...

Sawan 2025 : सावन का पहला सोमवार कब है, यहां जानिए पूजा मुहूर्त और विधि

राखी बांधने की पूजन विधि : Method of worship for tying Rakhi

  • राखी के दिन भाई बहन दोनों को व्रत रखना चाहिए. इस दिन सबसे पहले एक थाली लीजिए, अब थाली में रोली, चंदन, अक्षत, दही, रक्षा सूत्र और मिठाई रखें, साथ ही घी का दीपक भी रखिए. 
  • एर बात का ध्यान रखें भाई को राखी बांधने से पहले रक्षासूत्र भगवान को जरूर अर्पित करें. इसके बाद अपने भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठाएं. फिर आप उसे तिलक लगाएं और रक्षा सूत्र बांधें.
  • अब आप अपने भाई की आरती करें और उसे मिठाई खिलाएं और उसकी लंबे और सुखी जीवन की कामना करें. 
  • रक्षा सूत्र तीन धागों का होना चाहिए- लाल, पीला और सफेद. अगर आप रक्षा सूत्र पर चंदन लगाकर उसे बांधती हैं, तो फिर यह बहुत शुभ होगा. आप राखी के दिन भाई को कलावा भी बांध सकती हैं.
  • रक्षा सूत्र बांधने के बाद अपने माता-पिता का आशीर्वाद लीजिए. वहीं, इस दिन आपको बहन को ऐसी चीजें उपहार में देनी चाहिए, जो शुभ हों. मसालेदार या नमकीन खाद्य पदार्थ बहनों को उपहार में न दें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com