विज्ञापन

Mesh Sankranti 2025: आज है मेष संक्रांति, इस दिन सूर्य कौन सी राशि में प्रवेश करता है, पंडित जी से जानिए

सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करते ही सरकार और सरकारी कर्मचारियों के काम काज में आने वाली बाधाएं कम होंगी.

Mesh Sankranti 2025: आज है मेष संक्रांति, इस दिन सूर्य कौन सी राशि में प्रवेश करता है, पंडित जी से जानिए
मेष संक्रांति के साथ ही खरमास भी समाप्त हो जाता है और सारे शुभ और मंगलकारी काम शुरू हो जाते हैं.

Mesh Sankranti 2025 : हिन्दू धर्म में मेष संक्रांति विशेष महत्व रखती है. यह सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने पर मनाया जाता है. यह सौर माह या कलेंडर का पहला महीना होता है. इस दिन को भारत के कई राज्यों में पर्व की तरह मनाया जाता है, जैसे बंगाल में पोहेला बोइशाख, पंजाब में बैसाखी, ओडिशा में पाना संक्रांति आदि. आपको बता दें कि खगोलशास्त्र के अनुसार, मेष संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण की आधी यात्रा तय कर लेते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ० अरविन्द मिश्र से मेष संक्रांति का महत्व है. 

इस महीने की 7 तारीख से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष, पंडित से जानिए श्राद्ध के महीने में क्या चीजें नहीं खरीदनी चाहिए

साल 2025 में कब है मेष संक्रांति - When is mesh sankranti in 2025

  • 13 अप्रैल 2025 को सूर्य देव अपनी उच्च राशि अर्थात मेष राशि में रात्रि 3:21 पर प्रवेश करेंगे. अर्थात 14 तारीख की प्रातः 3:21 पर सूर्य देव मेष राशि में गोचर कर जाएंगे. उदयातिथि के अनुसार, मेष संक्रांति 14 अप्रैल को मनाई जाएगी. 
  • वर्तमान में सूर्य मीन राशि में राहु व शनि के साथ पिछले एक महीने से है, जो कि सूर्य के शत्रु हैं.
  • आपको बता दें कि सूर्य 14 मई 2025  रात्रि 12:13 मिनट तक मेष राशि में रहेंगे इसके बाद वृष राशि में प्रवेश कर जाएंगे.

मेष संक्रांति का महत्व - Significance of Mesh sankranti

  • सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करते ही सरकार और सरकारी कर्मचारियों के काम काज में आने वाली बाधाएं कम होंगी.
  •  सूर्य आत्मा का कारक, हड्डी का कारक ,हृदय रोग कारक और पिता का कारक होता है. इसलिए सूर्य के उच्च होते ही आपके मनोबल में वृद्धि होगी और विभिन्न प्रकार की समस्याओं से छुटकारा भी मिलेगा. साथ ही दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी.
  • सूर्य का मेष राशि में गोचर आध्यात्मिक विकास और सकारात्मक ऊर्जा को नियंत्रित करने के लिए बहुत अच्छा समय माना जाता है. वहीं, मेष संक्रांति के साथ ही खरमास भी समाप्त हो जाता है और सारे शुभ और मंगलकारी काम शुरू हो जाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: